बारहवीं के छात्र-छात्राओं को दिया गया फेयरवेल

सिकंदरपुर : सिकंदरपुर मुख्य बस स्टैंड चौराहे के मनियर मार्ग पर स्थित एलपीएस इंस्टीट्यूट में बुधवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा बारहवीं के छात्र व छात्राओं को विदाई दी गयी, क्षेत्रीय पत्रकारों को संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष शर्मा द्वारा डायरी व पेन देकर सम्मानित भी किया गया. मैनेजिंग डायरेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 6:14 AM

सिकंदरपुर : सिकंदरपुर मुख्य बस स्टैंड चौराहे के मनियर मार्ग पर स्थित एलपीएस इंस्टीट्यूट में बुधवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा बारहवीं के छात्र व छात्राओं को विदाई दी गयी, क्षेत्रीय पत्रकारों को संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष शर्मा द्वारा डायरी व पेन देकर सम्मानित भी किया गया.

मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी यहां 12वीं कक्षा के बुद्धिमान छात्रों को विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. आज 22 जनवरी को विदाई समारोह में आप सभी का स्वागत है. मैं अपने शब्दों में अपने 12वीं कक्षा के प्रिय छात्रों के बारे में कुछ कहना चाहता हूं.
विद्यार्थी किसी भी स्कूल की सबसे कीमती संपत्ति होते हैं, उनके बिना शिक्षक और शिक्षण संस्थान कुछ भी नहीं है. यद्यपि, यह भी सत्य है कि, विद्यार्थी भी एक अच्छे अध्यापक के बिना कुछ नहीं है या यू कहें कि अधूरे हैं. इसलिए एक दूसरे के महत्व के लिए दोनों ही बराबर जिम्मेदार है.
हम यह नहीं कह सकते, कि केवल शिक्षक ही, छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हालांकि, विद्यार्थी भी शिक्षक के महत्व और मूल्य को बनाने में महान भूमिका निभाते हैं. छात्रों के भविष्य को आकार देने और निर्माण करने में दोनों की ही सम्मान भागीदारी की आवश्यकता है.
आगे कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी, एक अच्छे शिक्षक की अनुपस्थिति में कुछ नहीं कर सकता. और जब किसी शिक्षक को अच्छा छात्र नहीं मिलता तो वह उसे अपना दुर्भाग्य समझता है. यह शिक्षक की जिम्मेदारी होती हैं कि वह अपने छात्र को सही रास्ते पर लाये हालांकि, यह छात्र की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने शिक्षक की बतायी हुई बातों का पालन करे. उन्हें शिक्षण संस्थान में समान रूप से एक दूसरे का समर्थन करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version