कमिश्नर ने जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिये िनर्देश
बलिया : मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने रसड़ा ब्लॉक के भरतपुर (माधोपुर) में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की अलग-अलग समस्याओं को सुनी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गांव में विकास कार्यों की प्रगति बनाये रखने के साथ आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखने के सख्त निर्देश दिया. कहा कि गांव के लोगों को सरकार से […]
बलिया : मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने रसड़ा ब्लॉक के भरतपुर (माधोपुर) में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की अलग-अलग समस्याओं को सुनी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गांव में विकास कार्यों की प्रगति बनाये रखने के साथ आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखने के सख्त निर्देश दिया.
कहा कि गांव के लोगों को सरकार से दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित कराया जाये.
कमिश्नर कनक त्रिपाठी ने कहा कि पेंशन व राशन से जुड़ी योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो. शिक्षा, स्वास्थ्य व गांव में सड़क नाली आदि संबंधी कार्य कराने के निर्देश दिये. जनचौपाल में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की.
इस पर कमिश्नर ने कहा कि मौका मुआयना कर जांच करने के बाद अगर शिकायत सही मिलती है तो कार्रवाई की जाये. गांव की कुछ महिलाओं ने आयुष्मान कार्ड नहीं मिलने की शिकायत करने के साथ शौचालय, पेंशन तथा आवास योजना का लाभ हर पात्रों तक नहीं पहुंचने की शिकायत की.
इस पर मंडलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग योजना को हर पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. इस दौरान एसडीएम विपिन कुमार जैन, ग्राम प्रधान घुरा शर्मा समेत जिला/तहसील/ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.