दुष्कर्म पीड़िता की गुहार को भीमपुरा पुलिस मान रही साजिश, एसपी से गुहार
बलिया : दुष्कर्म पीड़िता पर तेजाब डालने की धमकी के मामले में पीड़िता भले ही थाना से लेकर एसपी तक गुहार लगायी हो, लेकिन पुलिस का मानना है कि दुष्कर्म पीड़िता किसी के बहकावे में आकर साजिश के तहत इस तरह का आरोप लगा रही है. जबकि दुष्कर्म पीड़िता की मां का कहना है कि […]
बलिया : दुष्कर्म पीड़िता पर तेजाब डालने की धमकी के मामले में पीड़िता भले ही थाना से लेकर एसपी तक गुहार लगायी हो, लेकिन पुलिस का मानना है कि दुष्कर्म पीड़िता किसी के बहकावे में आकर साजिश के तहत इस तरह का आरोप लगा रही है.
जबकि दुष्कर्म पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपित उसे केस वापस लेने के लिये दबाव बना रहा है और न करने की स्थिति में तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी है. सच्चाई क्या है यह तो तफ्तीश का विषय है, लेकिन फिलहाल दुष्कर्म पीड़िता खुदको असुरक्षित महसूस कर रही है.
थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता को जेल से छूटने के बाद आरोपित द्वारा इसी माह 29 जनवरी को न्यायालय में अगली तारीख पर सुलह करने के लिये पीड़िता को जलाकर मारने या तेजाब फेकने की धमकी देने के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ भीमपुरा पुलिस के पास गयी तो पुलिस ने उनकी नहीं सुनी.
तब पीड़िता एसपी बलिया के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. इस घटना की जानकारी ट्विटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों को दी गयी. उसके बाद भी भीमपुरा पुलिस पीड़िता की सुध नहीं ली, तब जाकर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगायी. खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.
अब भीमपुरा एसओ शिवमिलन का कहना है कि घटना के दिन आरोपित अपने रिश्तेदार के यहां तिलकोत्सव में था और शनिवार को ही सूरत चला गया है. पीड़िता किसी के बहकावे में आकर साजिश रच रही है. उधर पीड़िता की मां ने बताया कि देर शाम दो बार हमारे यहां पुलिस आयी और पूछताछ की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, ऐसे में हमलोग खुदको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.