16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता की जांच नहीं हुई तो करेंगे आत्मदाह

बलिया : बांसडीह तहसील क्षेत्र के जमालपुर टड़वां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. इसमें मांग की गयी कि आजादी के बाद से आज तक हम लोगों के गांव में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नाली के पानी का निकास तक नहीं कराया गया. आलम यह है कि सड़क, सोलर लाइट, कुर्सी आदि […]

बलिया : बांसडीह तहसील क्षेत्र के जमालपुर टड़वां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. इसमें मांग की गयी कि आजादी के बाद से आज तक हम लोगों के गांव में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नाली के पानी का निकास तक नहीं कराया गया. आलम यह है कि सड़क, सोलर लाइट, कुर्सी आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

ग्रामीणों ने पत्रक में आरोप लगाया है कि इसी गांव में एक पुल है जो गांव के लोगों के लिए आम रास्ता भी है. जिसके टूट जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. इस पुल के टूट के बाद इस रास्ते से गुजरने वाले कई लोग घायल हो चुके है.
ग्रामीणों का आरोप था कि इस गांव में वोट लेने के बाद जो भी जनप्रतिनिधि चुना गया है, विकास कार्य को कराने में भी भेदभाव की नजर से देखा जाता है. ग्राम प्रधान शौचालय के नाम पर दो हजार तथा आवास के नाम पर 20 हजार रुपये वसूल रहा है.
उक्त गांव के अपात्रों को शौचालय तथा आवास दिया गया है, जबकि पात्रों को इसका लाभ देने के लिए हमेशा भेदभाव बरता जाता है. वहीं गांव की नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है.
इसको लेकर संपूर्ण समाधान दिवस पर कई बार जिले के आला अफसरों को पत्र दिया गया. लेकिन अब तक गांव में कोई जांच नहीं कराया गया. ग्रामीणों ने पत्र में चेताया है कि अगर हमारे गांव के प्रधान के अनियमितता की जांच नहीं करायी गयी तो हम 21 फरवरी को कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करेंगे. पत्र मनोज कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र प्रसाद, उमेश राय, विजय शंकर चौहान, दयाशंकर, पप्पू चौहान आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें