गैस एजेंसी की मनमानी पर बिफरे उपभोक्ता

बलिया : दिल्ली में चुनाव की मतगणना के बाद देर रात अचानक गैस कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर गैस गोदामों पर किचकिच होती रही. इसको लेकर गैस उपभोक्ताओं ने मिड्ढा स्थित गैस गोदाम पर उपभोक्ताओं का गुस्सा भड़क गया. काफी देर तक हो हल्ला के बाद मौके पर पहुंचे एजेंसी संचालक के प्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 5:27 AM

बलिया : दिल्ली में चुनाव की मतगणना के बाद देर रात अचानक गैस कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर गैस गोदामों पर किचकिच होती रही. इसको लेकर गैस उपभोक्ताओं ने मिड्ढा स्थित गैस गोदाम पर उपभोक्ताओं का गुस्सा भड़क गया.

काफी देर तक हो हल्ला के बाद मौके पर पहुंचे एजेंसी संचालक के प्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. उपभोक्ताओं का कहना था कि गैस का मूल्य घट जाने के बाद एजेंसी संचालक उनसे कभी कटे हुए कैशमेमो से कम पैसा नहीं लिया. तो बढ़े हुए मूल्य के बराबर उनसे पैसा किस अधिकार के तहत वसूला जा रहा है.
गैस गोदाम पर पहुंचे लोगों का आरोप था कि दिल्ली में चुनाव के मतगणना के बाद हार का मुंह देखने के बाद केंद्र सरकार के इशारे में गैस के दाम में अचानक भारी वृद्धि की गयी है. जबकि हर बार 10 से 15 रुपये ही बढ़ते रहे हैं. ऊपर से दो दिन पहले 771 रुपये के कैशमेमों की जगह उनसे 920 रुपये वसूले जा रहे हैं. जबकि गैस बुक होने के बाद उसका मैसेज भी कैशमेमो के रुपये में 771 का मोबाइल पर भेजा गया है.
फिर उससे अधिक क्यों वसूला जा रहा है. यह समस्या जिले के अधिकांश गैस गोदामों पर रही. करीब एक घंटे तक कहा-सुनी के बाद गैस एजेंसी के संचालकों के निर्देश पर कुछ लोगों को पुराने रेट पर गैस बांटा गया. तब जाकर मामला शांत हुआ. लोगों का आरोप था कि गैस एजेंसी संचालक जानबूझकर मनमानी कर रहे हैं.
सरकार जब देर रात में गैस सिलिंडरों का दाम बढ़ा रही है तो फिर ट्रक आने के बाद उसपर रेट बढ़ाने की नौबत ही कहां से आती है. इस दौरान कई गैस गोदाम पर लोगों के साथ मारपीट की भी नौबत आ गयी. गैस एजेंसी पर सिलिंडर लेने गये उपभोक्ताओं का आरोप था कि सरकार के इशारे पर रसोई गैस सिलिंडरों का मूल्य इस तरीके से बढ़ाया गया. ऊपर से गैस एजेंसी संचालक मनमानी पर उतर आये हैं. सरकार गैस एजेंसी संचालकों से मनमानी करवा रही है.

Next Article

Exit mobile version