बलिया : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 17 से 29 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत जनपद में लगभग 29 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा उनके वजन और आयु के आधार पर खिलायी जायेगी. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अभियान की तैयारियों की समीक्षा की.
Advertisement
17 से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
बलिया : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 17 से 29 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत जनपद में लगभग 29 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा उनके वजन और आयु के आधार पर खिलायी जायेगी. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अभियान […]
उन्होंने कहा कि आशा व एएनएम के जरिये गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार हो, ताकि शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाकर फाइलेरिया को जड़ से समाप्त किया जा सके. इसकी जिले से पीएचसी स्तर तक लगातार मॉनिटरिंग भी होती रहे. जिलाधिकारी ने आम जनता से भी अपील किया है कि 17 से 29 फरवरी के बीच इस निःशुल्क दवा को जरूर खाएं.
बैठक में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ जेआर तिवारी ने बताया कि इस अभियान के तहत दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को यह दवा नहीं खिलायी जायेगी.
यह भी बताया कि एक सर्वे के दौरान माइक्रो फाइलेरिया स्वस्थ दिखने वाले लोगों में 9 से 26 फीसदी तक पाया गया है जो कि 8 से 10 साल बाद हाथीपांव एवं हाइड्रोसील के रूप में उभरकर सामने आता है. इस रोग का संक्रमण अधिकतर स्कूल जाने वाली आयु में होता है. फाइलेरिया के कीटाणु शरीर के लसिका तंत्र को कमजोर कर देते हैं.
वहीं, सही समय में इस संक्रमण का इलाज नहीं किया जाये तो बाद में संक्रमण बढ़ जाता है. जिसकी वजह से शरीर के अंग असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है. जिसे सामान्यतया हाथीपांव के नाम से जाना जाता है.
पेशाब में सफेद रंग के द्रव्य का जाना, जिसे कइलूरिया भी कहते हैं, फाइलेरिया का ही एक लक्षण है. इसके प्रभाव से पैरों व हाथों में सूजन, पुरुषों में हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) और महिलाओं में ब्रेस्ट में सूजन की समस्या आती है. फाइलेरिया होने के बाद इसका कोई इलाज नहीं है. बैठक में सीएमओ डॉ प्रीतम मिश्र, एडीएम रामआसरे, सिटी मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दूबे, नपा अध्यक्ष अजय कुमार, इओ दिनेश विश्वकर्मा समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement