गड़बड़ी हुई तो केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार : जिलाधिकारी

बलिया : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ संपन्न कराना है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर बड़ी कार्रवाई होगी. स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर कोई भी गड़बड़ी हुई तो उसके जिम्मेदार केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य होंगे. बुधवार को बहुउद्देशीय सभागार में बोर्ड परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 5:53 AM

बलिया : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ संपन्न कराना है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर बड़ी कार्रवाई होगी. स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर कोई भी गड़बड़ी हुई तो उसके जिम्मेदार केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य होंगे.

बुधवार को बहुउद्देशीय सभागार में बोर्ड परीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त बातें कहीं कहा कि परीक्षा को नकलविहीन व पूरी सुचिता के साथ कराने के लिए मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री गंभीर हैं. सभी प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित कर लें कि उनके हर कक्ष का सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकार्डर चल रहा है या नहीं. अगर कोई कमी हो तो उसे परीक्षा से पहले ठीक करा लें.
तहसील स्तर पर लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इसे देख लें. कहा कि किसी भी कर्मी को कोई भी दिक्कत हो तो जोनल या सेक्टर मजिस्ट्रेट को या सीधे मुझे बतायेंगे. सभी जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि सेंटरों तक जाने वाली सड़क के बारे में रिपोर्ट तीन दिन के अंदर दें. कहा कि परीक्षा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर नहीं जाना चाहिए. जिलाधिकारी ने अंत में परीक्षा के प्रति गंभीरता की बात दोहराकर पूरी तरह सचेत रहने को कहा.
सेंटर पर अभी भी कोई कमी है तो कर लें दुरुस्त, बाद में तय होगी जिम्मेदारी
लागू रहेगी धारा 144, पुलिस बल रहेगी तैनात : एएसपी संजय कुमार ने कहा कि पूरी परीक्षा के दौरान जिले में धारा 144 लागू रहेगी. हर सेंटर पर जरूरत के हिसाब से पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल हैं. कहा कि नकल करते या कराते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. अगर केंद्र व्यवस्थापक या प्रधानाचार्य के साथ कोई घटना हो तो तुरंत तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा सकते हैं.
159305 परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के कुल 213 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 59 हजार 305 परीक्षार्थी बैठेंगे. जिसमें 82 हजार 206 हाईस्कूल व 77 हजार 99 इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हैं. सभी एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका में होंगे. इसके अलावा 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व छह सचल दल की टीमें परीक्षा पर नजर रखने के लिए होंगी.
सेंटर पर अभी भी कोई कमी है तो कर लें दुरुस्त, बाद में तय होगी जिम्मेदारी
17 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील केंद्र : बोर्ड परीक्षा में बने परीक्षा केंद्रों में 17 केंद्रों को संवेदनशील व 15 सेंटर को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इन सेंटरों पर विशेष निगहबानी रहेगी. सभी 213 केंद्रों की आॅनलाइन माॅनिटरिंग राजकीय इंटर काॅलेज में बने कंट्रोल रूम से की जायेगी. वहां 15 कंप्यूटर लगाये गये हैं, जहां एक कंप्यूटर से 12 से 15 सेंटरों की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.
सबसे ज्यादा परीक्षार्थी बेल्थरारोड तहसील में
परीक्षार्थियों की संख्या को तहसीलवार देखा जाये तो जिले में सबसे ज्यादा 43 हजार 214 परीक्षार्थी बेल्थरा तहसील में हैं. वहीं सबसे कम बैरिया तहसील में 15 हजार 352 परीक्षार्थी हैं. इसी तरह रसड़ा में 31 हजार 217, सदर तहसील में 27 हजार 610, बांसडीह में 24 हजार 386 परीक्षार्थी व सिकन्दरपुर में 16 हजार 826 परीक्षार्थी हैं.
संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल अनारपती वर्मा, एडीएम रामआसरे, एएसपी संजय कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन व अन्नपूर्णा गर्ग, डीआइओएस भास्कर मिश्रा, बीएसए शिवनारायण सिंह, अतुल तिवारी, सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, 213 केंद्रों के स्टेटिक सुपरवाइजर व सभी केंद्राध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version