भवन निर्माण के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, कई घायल

रानीगंज : स्थानीय रानीगंज गांव के छोटी मस्जिद के पास दो पड़ोसियो में नवनिर्माण भवन को लेकर विवाद में जमकर ईट पत्थर चला. इस विवाद में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों ने पुलिस को अपनी अपनी तहरीर दी है. प्राप्त सूचना के अनुसार सुरेश गुप्ता और जनार्दन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 4:24 AM

रानीगंज : स्थानीय रानीगंज गांव के छोटी मस्जिद के पास दो पड़ोसियो में नवनिर्माण भवन को लेकर विवाद में जमकर ईट पत्थर चला. इस विवाद में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों ने पुलिस को अपनी अपनी तहरीर दी है.

प्राप्त सूचना के अनुसार सुरेश गुप्ता और जनार्दन तुरहा दोनों ही पड़ोसी हैं. जनार्दन तुरहा के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है. पुरानी दीवार को तोड़कर नई दीवार को बना रहे थे. जिसमें विपक्षी सुरेश गुप्ता ने यह कहकर विवाद खड़ा कि पूर्व में आपसी समझौता से आठ इंच ज्यादा जमीन पकड़ कर बना दिये हैं.
इस बात को लेकर सुरेश गुप्ता ने एतराज जताया और काम को रोक देने की बात कही इतने में ही देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए और दोनों तरफ से जम कर ईट पत्थर चलने लगे एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए.
जिसमें धनराज पुत्र सुरेश गुप्ता 22 वर्ष, मिथिलेश गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता 38 वर्ष और पिंकी देवी पत्नी राजेश गुप्ता 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मेडिकल रिपोर्ट बनाकर दोनों पक्ष थाना बैरिया में तहरीर लिखने के लिए दे दिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version