विभिन्न मामलों के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलिया : बलिया पुलिस ने मंगलवार की रात चार अलग-अलग मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि शराब मामले में एक वारंटी पोखड़िया निवासी जेठू चौधरी का पुत्र लाखपति चौधरी, पहाड़पुर पंचायत के तुलसीटोल निवासी अवध यादव के पुत्र संजीत यादव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 4:58 AM

बलिया : बलिया पुलिस ने मंगलवार की रात चार अलग-अलग मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि शराब मामले में एक वारंटी पोखड़िया निवासी जेठू चौधरी का पुत्र लाखपति चौधरी, पहाड़पुर पंचायत के तुलसीटोल निवासी अवध यादव के पुत्र संजीत यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि संजीत यादव के घर से बीते 26 जून को शराब बरामद हुआ था. जिस मामले में वह फरार चल रहा था. तीसरे आरोपी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को बरियारपुर गांंव से गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद किया गया था. जिसमें संतोष सिंह नामजद आरोपी था. जो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था.
वहीं चौथा गिरफ्तार आरोपी सैदनचक निवासी मो युनूस का पुत्र मो चांद है, जो डंडारी निवासी राहुल कुमार से मोबाइल छीनकर भाग रहा था. इसी दौरान पीड़ित व्यक्ति की सूचना पर बलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से छिनतई की गयी मोबाइल भी बरामद हुआ है. जिसे प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version