सेवानिवृत्त फौजी पर आग बबूला हुए एसडीएम, भेजा थाना

बैरिया : तहसील बैरिया का प्रांगण बुधवार को विवादों से घिरा रहा. रामपुर कोडहरा निवासी सेवानिवृत्त फौजी उमेश यादव पुत्र परमेश्वर यादव को उस समय एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर थाने भेजवा दिया जब वे एसडीएम आवास पर जाने का प्रयास कर रहे थे. मामले की जानकारी होते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बैरिया थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:01 AM

बैरिया : तहसील बैरिया का प्रांगण बुधवार को विवादों से घिरा रहा. रामपुर कोडहरा निवासी सेवानिवृत्त फौजी उमेश यादव पुत्र परमेश्वर यादव को उस समय एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर थाने भेजवा दिया जब वे एसडीएम आवास पर जाने का प्रयास कर रहे थे. मामले की जानकारी होते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बैरिया थाने पहुंच गये और धरने पर बैठ गये. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उमेश यादव को मुचलका पर रिहा किया.

आर्मी में ज्वाइनिंग के लिए शपथ पत्र प्रमाणित कराने के लिए उमेश यादव अपने भतीजे के साथ तहसील में पहुंचे. उस समय एसडीएम अपने आवास पर चले गये थे. उमेश यादव उनके आवास पर चले गये, एसडीएम ने कहा कि चलो दफ्तर में आ रहे हैं तो देखेंगे.
जिसके बाद उमेश यादव ने कहा प्रमाणित तो कहना है, यहीं कर दीजिए. फिर क्या था एसडीएम ने प्रमाणित करने से इन्कार कर दिया. उसके बाद उमेश व एसडीएम के बीच बहस को गयी. उसके बाद एसडीएम ने फोन करके पुलिस को बुला लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस कस्टडी में बैठाये गये उमेश याद ने किसी भी तरह की गरमा-गरमी या कहासुनी से इन्कार किया है.
इधर इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही सपा के बैरिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाना का घेराव कर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उमेश यादव को छोड़ने की बात कहीं. एसएचओ बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी ने मुचलका भरवाकर उमेश को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version