मिलावटी खाद्य पदार्थ रोकने का दिया निर्देश

बलिया : सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ वीके पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में महेन्द्र श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने, दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ के नमूने, अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन रणनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:02 AM

बलिया : सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ वीके पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में महेन्द्र श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने, दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ के नमूने, अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन रणनीति तैयार करने, व्यापारियों को जागरूक करने व खाद्य प्रतिष्ठानों के पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करने सहित कई बिंदुओं पर एजेंडा प्रस्तुत किया.

बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य व प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया गया. सहायक आयुक्त प्रशासन ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने व अंडा तथा अन्य विक्रेताओं द्वारा छिलकों आदि को इधर उधर फेंकने से रोकने के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने का निर्देश दिया.
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश विश्वकर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, दिनेश कुमार राय, अमित कुमार सिंह, विपिन कुमार गिरी, चंद्र प्रकाश यादव, नरेंद्र कुमार, शिव प्रताप तिवारी, पीयूष रंजन सिंह, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष आनन्द सिंह, सरस्वती मानव सेवा संस्थान के सचिव प्रदीप शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version