जमीन विवाद में में मारपीट, वृद्धा की मौत
सिकंदरपुर : थाना क्षेत्र के खानचक (बंगरा) में शौचालय निर्माण के दौरान दो पट्टीदारों के बीच आपसी जमीनी विवाद के चलते मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष की वृद्ध महिला को गंभीर चोट आयी, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. […]
सिकंदरपुर : थाना क्षेत्र के खानचक (बंगरा) में शौचालय निर्माण के दौरान दो पट्टीदारों के बीच आपसी जमीनी विवाद के चलते मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष की वृद्ध महिला को गंभीर चोट आयी, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. वहीं, घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. बुधवार को ग्रामीणों ने चौराहे पर शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हटा दिया.
खानचक निवासी मकुरधन और धर्मदेव खरवार के बीच पैतृक जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा है. मकुरधन अपने हिस्से की जमीन पर मंगलवार की दोपहर शौचालय की टंकी का निर्माण करने के लिए खुदाई चल रही थी. उनके पट्टीदार धर्मदेव खरवार की पत्नी मुचनी देवी (55) रोकने के लिए चली गयी.
इस दौरान मकुरधन के परिजनों का आरोप आरोप है कि मुचनी देवी ने करकट को उतारकर फेंकना शुरू कर दिया और दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया. इसका मकुरधन के परिवार की महिलाओं ने विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ता गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान धर्मदेव के परिजनों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने मुचनी देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. घरवालों ने किसी तरह मुचनी को वहां से हटाया.
उन लोगों ने तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस को अवगत कराया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया. परिजन घायल मुचनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर चले गये. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मुचनी देवी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात मुचनी देवी की मौत हो गयी.
मौत की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमरजीत यादव बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये. इस दौरान मुकुरधन के परिजनों ने बताया कि मुचनी देवी पहले से बीमार चल रही थी. तोड़फोड़ करते समय वह वहीं गिर गयी, जिससे उनकी तबीयत और खराब हो गयी. इस दौरान क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मुचनी देवी की तबीयत पहले से ही खराब चल रही थी, जिसे परिजन अस्पताल में भर्ती कराएं थे.
पिटाई से मौत के आरोप पर कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इस दौरान पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही सिकंदरपुर एंबुलेंस से पहुंचा, गांव के दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने शव को रखकर जाम करने का प्रयास किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चौराहे पर जाम लगाने से रोक दिया. इस दौरान महिलाओं ने चौराहे पर खड़ी एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.