खनन विभाग ने ट्रक सीज कर मुख्य मार्ग पर छोड़ा

सहतवार : सहतवार से चांदपुर बंधे तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर खनन विभाग ने ही अतिक्रमण कर लिया है. यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है. इस सड़क पर पेट्रोल पंप और महाविद्यालय के साथ ही अनेक छोटे-बड़े विद्यालय हैं. इस मार्ग पर सहतवार थाने के ठीक सामने खनन विभाग ने बालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:08 AM

सहतवार : सहतवार से चांदपुर बंधे तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर खनन विभाग ने ही अतिक्रमण कर लिया है. यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है. इस सड़क पर पेट्रोल पंप और महाविद्यालय के साथ ही अनेक छोटे-बड़े विद्यालय हैं. इस मार्ग पर सहतवार थाने के ठीक सामने खनन विभाग ने बालू लदे ट्रकों को सीज कर के रोड के किनारे खड़ा कर दिया है. बरसों से खड़े ट्रकों की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है.

राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मेन रोड होने के कारण हमेशा वाहनों की भीड़ रहती है और पैदल यात्रियों को जाम में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. पुलिस का कहना है कि खनन विभाग ट्रकों को सीज करके रोड के किनारे खड़ा कर देने के बाद अपना पल्ला झाड़ लेता है. वहीं इसके चलते रोड से गुजरने वाले वाहन और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version