बीएसएफ जवान के घर से लाखों की चोरी

सहतवार : क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर मे मंगलवार की रात्रि चोरों ने बीएसएफ के जवान के घर में पिछवाड़े से आंगन मे उतर कर नकदी सहित लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित ने चोरी की तहरीर सहतवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:08 AM

सहतवार : क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर मे मंगलवार की रात्रि चोरों ने बीएसएफ के जवान के घर में पिछवाड़े से आंगन मे उतर कर नकदी सहित लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित ने चोरी की तहरीर सहतवार थाने में दे दी है.

ग्राम सभा हरपुर निवासी बीएसएफ जवान जयशंकर राम के परिवार के लोग मंगलवार की शाम खाना खाकर कमरे में सो गये थे.
बुधवार की सुबह उठे तो बगल के कमरे का ताला खुला देखकर अवाक रह गये. अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अटैची व बैग खुला पड़ा था. एक अटैची गायब थी. कमरे की स्थिति देखकर शोर मचाने लगे. तभी घर के अन्य सदस्य जग गये. शोर-गुल सुनकर आस- पास के लोग भी इकठ्ठा हो गये.
खोजबीन करने पर एक अटैची छत पर टूटी मिली. उसमें रखा सोने की चेन, दो झुमका, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र, चार जीउतिया, चांदी का एक जोड़ा पायल व बैग मे रखा 25 हजार रुपये नकद गायब था. जयशंकर की लड़की रीमा की शादी 6 मई को होनी है. उसकी तैयारी में उसकी बड़ी लड़की सीमा अपनी ससुराल से मैके आयी हुई थी.
अपने साथ अपना पूरा गहना भी साथ लायी थी, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. संयोग अच्छा था कि रीमा की शादी के लिए बगल में रखा गहना चोरों के हाथ नहीं लगा. चोरी की सूचना मिलते ही सहतवार थानाध्यक्ष मंटू राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दिये.

Next Article

Exit mobile version