बेटे पर कराया गया फर्जी मुकदमा

बैरिया : भाजपा के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को बैरिया डाक बंगला में एक कार्यकर्ता बैठककर चेतावनी रैली के लिए संबोधित किया. अपने संबोधित में कहा कि जनता के मान सम्मान के सदैव ही मैं लड़ता रहुंगा. कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध के चलते मेरी पूरी जिंदगी जेल में बीत गयी. किसी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 2:44 AM

बैरिया : भाजपा के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को बैरिया डाक बंगला में एक कार्यकर्ता बैठककर चेतावनी रैली के लिए संबोधित किया. अपने संबोधित में कहा कि जनता के मान सम्मान के सदैव ही मैं लड़ता रहुंगा. कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध के चलते मेरी पूरी जिंदगी जेल में बीत गयी. किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को भ्रष्टाचार नहीं करने दूंगा. भ्रष्टाचार का विरोध करने पर मेरे पुत्र पर मारपीट का फर्जी मुकदमा कराया गया है, इससे मैं तनिक भी विचलित नहीं हूं. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैरिया के एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत यहां से हटाने की मांग जिलाधिकारी से की है.
इस अवसर पर देव प्रताप सिंह, जितेन्द्र मिश्र, मंटू बिंद, मूटन राय, पतिराम सिंह, धर्मवीर उपाध्याय, नंदजी सिंह, वीरेंद्र शर्मा, विजय बहादुर सिंह, शैलेश पासवान, अखिलेश्वर सिंह, डब्लू सिंह, रंजय सिंह, हरि सिंह, विजय बहादुर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखते हुए विधायक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैरिया मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह व संचालन हरिकंचन सिंह ने किया.
बैरिया तहसील में बुधवार को हुए बवाल के बाद हड़ताल पर गये तहसीलकर्मियों का हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा किसी भी कार्यालय का ताला नहीं खुला वहीं तहसील के कर्मी धरना पर बैठे हुए हैं। उनकी मांग विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र हजारी सिंह सहित अन्य आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी करने व तहसीलकर्मियों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम करने की मांग हैं.

Next Article

Exit mobile version