24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी में न डॉक्टर, न इलाज की व्यवस्था

हल्दी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर महिला डॉक्टर के साथ-साथ कइ सुविधाओं का अभाव है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने उच्च अधिकारियों सहित कई जनप्रतिनिधियों को लिखित व मौखिक जानकारी दी. हालांकि आज तक किसी ने इनकी एक न सुनी. इस हॉस्पिटल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते हैं. सुविधाओं के अभाव में यहां पर इलाज […]

हल्दी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर महिला डॉक्टर के साथ-साथ कइ सुविधाओं का अभाव है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने उच्च अधिकारियों सहित कई जनप्रतिनिधियों को लिखित व मौखिक जानकारी दी. हालांकि आज तक किसी ने इनकी एक न सुनी.

इस हॉस्पिटल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते हैं. सुविधाओं के अभाव में यहां पर इलाज नहीं मिलने से जिला अस्पताल या किसी नर्सिंग होम जाना पड़ता है. ऐसे में मरीज की हालत और गंभीर हो जाती है. वैसे तो चिकित्सा विभाग बेहतर सेवाएं देने का दावा कर रहा है, लेकिन ग्रामीण स्तर पर सीएचसी व पीएचसी में व्यवस्था बिगड़ी हुई है.
सीएचसी व पीएचसी तो केवल छोटी-मोटी बीमारी के लिए ही है. यहां पर गंभीर बीमारी के मरीजों को तो दूर-दराज शहरी इलाकों के अस्पताल में जाकर उपचार रवाना पड़ता है. इससे समय के साथ धन की बर्बादी होती है. विभाग द्वारा इस हॉस्पिटल के साथ सौतेला व्यवहार देख लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों ने तत्काल हॉस्पिटल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.
गर्भवतियों को परेशानी महिला डॉक्टर की मांग
वर्ष 2001 से सीएचसी सोनवानी में रिक्त चल रहे पद पर महिला डॉक्टर के तैनाती की मांग चल रही है. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही. महिला डॉक्टर नहीं होने से खासकर गर्भवती महिलाएं परेशान हैं. महिला रोग विशेषज्ञ नहीं होने से इलाज से महरूम रहना पड़ रहा है. इसका खामियाजा महिला मरीजों को जान देकर चुकाना पड़ रहा है.
सीएचसी के आसपास लगा है गंदगी का अंबार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के आस पास गंदगी की अंबार लगा है. मरीज गंदगी के चलते अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. विभाग के किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है. वहीं हॉस्पिटल परिसर में करीब दो वर्षों से निर्माणाधीन रैन बसेरा आज तक नहीं पूर्ण हुआ और न ही उसे ठेकेदार द्वारा विभाग को सुपुर्द किया गया.
पीने का पानी तक नहीं सीएचसी पर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों व वहां रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व में तत्कालीन सांसद भारत सिंह द्वारा लगाया गया आरओ प्लांट आज वर्षों से खराब पड़ा है. आज तक नहीं बना. यहां तक कि उसमें टोटी तक नहीं है, जिससे वहां आने वाले मरीज व कर्मचारी दूषित पानी पीने को विवश है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी उपकरण बेकार, मरीजों को होती है परेशानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शुरुआत में ही जो उपकरण आये थे आज भी वही उपकरण मौजूद है. जो जंक लग कर खराब हो चुके हैं. केंद्र पर दांत लगाने व जांचने वाली मशीन आज कई वर्षों से खराब है.
जबकि दांत के मरीजों का इलाज करने के लिए विभाग ने डेंटल हाइजेनिस्ट डॉक्टर स्माइल खान को नियुक्त किया है. उपकरण के अभाव में इलाज करना असंभव है. वर्षों से एक्सरे मशीन खराब होने व एक्सरे प्लेट विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराने के कारण धूल फांक रही है. चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकर्रम खान ने बताया एक्सरे प्लेट व अन्य मशीनों की मांग लिखित रूप से सीएमओ से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें