प्रेमी युगल ने मंदिर में रचायी शादी, अब पुलिस ने दर्ज किया कानूनगो के खिलाफ केस

बलिया/ बैरिया : बैरिया तहसील में कानूनगो/निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम राम की पिटायी के मामले में अपने बेटे के पक्ष में जहां भाजपा विधायक ने सभा की वहीं दूसरी ओर लेखापाल संघ ने भी तहसील परिसर में बैठक कर आर-पार की लड़ाई के लिए निर्णय ले लिया. इस प्रकरण में विधायक समर्थक की ओर से दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 2:56 AM

बलिया/ बैरिया : बैरिया तहसील में कानूनगो/निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम राम की पिटायी के मामले में अपने बेटे के पक्ष में जहां भाजपा विधायक ने सभा की वहीं दूसरी ओर लेखापाल संघ ने भी तहसील परिसर में बैठक कर आर-पार की लड़ाई के लिए निर्णय ले लिया.

इस प्रकरण में विधायक समर्थक की ओर से दिये गये तहरीर के आधार पर कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों में आग धधक रही है. इसको लेकर प्रशासनिक अमला भी सांसत में पड़ा हुआ है.
बैरिया तहसील में बुधवार के दिन में कानूनगो /निर्वाचन अधिकारी रेवती राधेश्याम राम से मारपीट के मामले में विधायक समर्थक व भाजपा के कार्यकर्ता रेवती थाना क्षेत्र के जमधरवा (झरकटहा) निवासी कृष्णा सिंह के तहरीर पर निर्वाचन कानूनगो राधेश्याम राम व अन्य चार के खिलाफ बैरिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस घटना के संबंध में बुधवार को रेवती थाना क्षेत्र के जमधरवा गांव में तैनात बीएलओ को हटाने को लेकर विधायक पुत्र हजारी व रजिस्टार कानूनगो राधेश्याम के बीच मारपीट व दुर्व्यवहार करने के खिलाफ बैरिया थाने में विधायक पुत्र समेत सात लोगों के खिलाफ पीड़ित कानूनगो की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.
इसके बाद जमधरवा निवासी कृष्णा सिंह ने बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है, जिसमें बीएलओ को हटाने के लिए उक्क्त कानूनगो द्वारा पंद्रह हजार रुपये घूस मांगा गया था ये बात भाजपा के नेताओं को बताएं जाने से खफा कानूनगो ने उस दिन मुझे गालियां देते हुए एससी-एसटी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे.
इसका मेरे द्वारा प्रतिरोध किया गया तो कानूनगो सहित तीन से चार की संख्या कर्मचारी मुझे मारने पीटने लगे. घटना के बावत क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि कृष्णा सिंह की तहरीर पर कानूनगो राधेश्याम राम व अन्य पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बिफरे लेखपाल
तहसील बैरिया के प्रांगण में बुधवार को हुए मारपीट की घटना में कानूनगो की पिटायी के प्रकरण में सातों आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील कर्मियों ने गुरुवार को हड़ताल पर चले गये तहसील के एसडीएम कोर्ट तहसीलदार कोर्ट एवं नायब कोर्ट में ताला जड़कर एक कर्मचारी के साथ मारपीट के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी एवं तहसील कानुनगो रजिस्ट्रार संघ के जिलाध्यक्ष अक्षयवर पाण्डेय, आरके/प्रभारी निर्वाचन राधेश्याम, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, कलेक्ट्रेट बलिया के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विरेन्द्र राम, इद्रभवन यादव, श्याम सुंदर, रविन्द्र पाण्डेय, सुनिल कुमार आदि धरना पर बैठे रहे.
शाम लगभग शाम पांच बजे उपजिलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी को पत्रक देकर मांग रखा,सीओ अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी,चौकी इंचार्ज बैरिया हिरेन्द्र सिंह आदि भारी पुलिस बल उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version