रेवती : स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के गायघाट ग्रामसभा स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक राजीव मौर्य की प्रेरणा से छात्र-छात्राओं ने महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया.
Advertisement
छात्र-छात्राओं ने निकाली शिव बरात की झांकी
रेवती : स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के गायघाट ग्रामसभा स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक राजीव मौर्य की प्रेरणा से छात्र-छात्राओं ने महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया. विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय प्रांगण से भगवान शिवशंकर की बारात आकर्षक झांकियों के साथ निकली, जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय […]
विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय प्रांगण से भगवान शिवशंकर की बारात आकर्षक झांकियों के साथ निकली, जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई. छात्र संजय, विशाल, अनूप, कृष्णा, सोनी, सलोनी, पूनम, सुनैना, पिंकी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया.
बता दें कि शिक्षक राजीव 157 पौधे लगाने के साथ ही 7 बार रक्तदान भी कर चुके हैं. इनके कार्यों को देखते हुए बीएसए बलिया शिवनारायण सिंह द्वारा इन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक रीता गुप्ता, राजेश गुप्ता, रिंकी, निशा, रश्मि, प्रतिभा व रोहित उपस्थित रहे. ग्राम प्रधान मीनू सिंह, विजय प्रताप सिंह आदि थे.
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ 24 से, तैयारी तेज
रेवती. नगर रेवती तथा गायघाट गांव के मध्य स्थित खोड़ावीर बाबा के स्थान पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महायज्ञ की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. यज्ञ के लिए मंडप का जहां निर्माण हो गया है, वहीं प्रवचनकर्ताओं, संतों व महात्माओं को भी आमंत्रित किया जा चुका है.
यज्ञाधीश श्री श्री 1008 स्वामी बसंती नंदन जी महाराज (विश्वामित्र मुनि तपोभूमि बक्सर,बिहार) ने बताया कि ग्यारह दिवसीय इस यज्ञ का शुभारंभ 24 फरवरी को कलश यात्रा से होगा. 5 मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन है. इस बीच यज्ञ में विदुषी आरती पाठक, मानस कोकिला विष्णुप्रिया, मानस मणि अरविंद शांडिल्य, राघवाचार्य जी महाराज आदि का प्रवचन होगा. महात्माओं की झांकी संगीत मय राम कथा आदि होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement