बलिया में दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी से किया इनकार : बैरंग लौटाई बारात
बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया में एक दुल्हन ने शराब के नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मजबूरन बारात बैरंग वापस लौट गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैरिया थाना क्षेत्र के चिंतामणि राय का टोला गांव निवासी तेज नारायण सिंह के बेटे की शादी […]
बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया में एक दुल्हन ने शराब के नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मजबूरन बारात बैरंग वापस लौट गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैरिया थाना क्षेत्र के चिंतामणि राय का टोला गांव निवासी तेज नारायण सिंह के बेटे की शादी बैरिया थाना क्षेत्र के ही मुजही गांव के श्याम बहादुर सिंह की बेटी से तय हुई थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गत 31 मई की रात को बारात मुजही गांव पहुंची थी.
उन्होंने बताया कि मण्डप मे पास बैठने पर दुल्हन को दूल्हे के मुंह से शराब की दुर्गन्ध महसूस हुई. इससे नाराज होकर वधू मण्डप से उठकर घर के अंदर चली गयी और शादी से इनकार कर दिया.
चश्मदीदों के मुताबिक काफी मान-मनौव्वल करने के बाद भी दुल्हन नशेडी दूल्हे से शादी करने को राजी नहीं हुई. इस पर गांव में पंचायत बुलायी गयी और शादी में हुए खर्च तथा सामान का लेन-देन वापस कराकर कल बारात को लौटा दिया गया.