23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के बलिया में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या

बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में संदिग्धरूप से प्रेम प्रसंग को लेकर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नरला गांव में कल रात होली की पूर्वसंध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम देख रहे विशाल कुमार (20) नामक दलित युवक को रवि, घनश्याम […]

बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में संदिग्धरूप से प्रेम प्रसंग को लेकर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नरला गांव में कल रात होली की पूर्वसंध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम देख रहे विशाल कुमार (20) नामक दलित युवक को रवि, घनश्याम और विपिन अपने साथ ले गये और लाठी-डंडों से बेइन्तहा पीटने के बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर चले गये.

उन्होंने बताया कि खेत जा रहे एक युवक ने खून से लथपथ हालत में पड़े विशाल को देखकर उसके परिजन को इसकी सूचना दी.

परिजन के अनुसार वे लोग विशाल को रात में ही बघुडी स्थित सरकारी अस्पताल लेकर गये थे, लेकिन वहां डाॅक्टर मौजूद नहीं होने की वजह से उसे बिल्थरा रोड स्थित सरकारी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि विशाल के चचेरे भाई संजीत की तहरीर पर रवि, घनश्याम और विपिन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में वारदात का कारण जमीन सम्बन्धी पुराने झगड़े की रंजिश बताया गया है लेकिन प्रथम दृष्ट्या यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. अभियुक्तों की तलाश जारी है. अब तक तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें