25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम खां से डरती है अखिलेश सरकार : गिरिराज

बलिया : भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर सूबे को ‘आतंकवाद की नर्सरी’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की हरकतें और बोल पाकिस्तान परस्त होते हैं लेकिन वोट खिसकने के मुगालते में सपा सरकार खान […]

बलिया : भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर सूबे को ‘आतंकवाद की नर्सरी’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की हरकतें और बोल पाकिस्तान परस्त होते हैं लेकिन वोट खिसकने के मुगालते में सपा सरकार खान से डरती है सिंह ने सिकन्दरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में सपा पर आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को आतंकवादियों की नर्सरी बना दिया है. यहां दहशतगर्दी को फलने-फूलने का मौका दिया जाता है.

आजम खान पर हमला

राज्यपाल राम नाईक के प्रति तल्ख टिप्पणी करके मुश्किल में घिरे प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री आजम खान के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि खान मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरे लोगों पर उंगली उठाते हैं लेकिन जबान और हरकतें पाकिस्तान परस्त होती हैं. उन्हें मुल्क के संविधान पर भरोसा नहीं है.

आजम खान को बरखास्त करें सीएम अखिलेश

सिंह ने कहा कि दादरी काण्ड के वक्त इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने का बयान देने के बाद ही खान को बर्खास्त कर देना चाहिए था, लेकिन वोट की राजनीति के कारण सपा सरकार खान से डरती है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के मामले में पार्टी पर लग रहे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अरूणाचल प्रदेश के मामले में भी भाजपा पर आरोप लगाये गये थे लेकिन बाद में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उत्तराखंड में भाजपा पारदर्शिता के साथ राजनीति में है.

बीजेपी संगठन वाली पार्टी है

अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल पर सिंह ने कहा कि भाजपा व्यक्तिवादी नहीं बल्कि संगठन की पार्टी है. इस मामले में पार्टी के मंच पर फैसला होगा. पार्टी सही समय पर कार्रवाई करेगी. ‘भारत माता की जय’ बोलने को कर्तव्य से जुड़ा मामला बताते हुए सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति यह नारा नहीं लगाता है, उसे देश की जनता देखेगी. सपा सरकार पर केंद्र के धन से मौज करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश में गरीबी रेखा के आंकड़े 20 प्रतिशत हैं जबकि उत्तर प्रदेश में यह 30 फीसदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें