यूपी में होमवर्क नहीं करने की सजा, टीचर ने छात्रा का हाथ तोड़ा

बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के एक विद्यालय प्रधानाध्यापक ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक सात साल की छात्रा की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया. नगर कोतवाली के प्रभारी डी. के. श्रीवास्तव ने बताया है कि राधा गुप्ता नाम की लड़की एक निजी स्कूल में कक्षा एक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 9:26 PM
an image

बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के एक विद्यालय प्रधानाध्यापक ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक सात साल की छात्रा की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया. नगर कोतवाली के प्रभारी डी. के. श्रीवास्तव ने बताया है कि राधा गुप्ता नाम की लड़की एक निजी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है. उसके पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि होमवर्क पूरा नहीं होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशाल ने उसकी पिटाई करके हाथ तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि छात्रा को आज इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस मामले में दर्ज मुकदमें की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version