देवरिया : देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा के पहले दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आम लोगों से जुड़ने की भरपूर कोशिश की. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देवरिया में गंडक नदी पर बने पटनवा पुल के पास भुट्टे का स्वाद लिया. साथ ही राहुल गांधी ने सबको चौंकाते हुए बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के कंचनपुर में एक दलित दुखी प्रसाद के घर चाय की चुस्की ली.
Sharing some moments from the Deoria-Delhi Kisan Yatra, enroute to Kushinagar pic.twitter.com/mlTFzZJyvX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2016
दलित के घर चाय पीने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था, लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पीके प्रशांत किशोर ने यह कार्यक्रम रखा था.यात्रा के दूसरे दिन आज राहुल गांधी बस्ती जिले में रात्रि विश्राम करने वाले हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज किसी दलित के यहां ही भोजन करने वाले हैं. कार्यक्रम के अनुसार कल राहुल गांधी बस्ती के हर्रेया में दलित बस्तियों में जाकर लोगों से संवाद बनायेंगे. राहुल के कार्यक्रम को देखते हुए यहां दलित बस्ती की साफ-सफाई का कार्यक्रम शुरू हो गया है.