किसान यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज माफ करने की मांग उठाई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों के लिए सरकार चलानी चाहिए और किसान जो ‘रो’ रहे हैं उनकी बदहाली पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने दावा किया किया कि बीते […]
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज माफ करने की मांग उठाई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों के लिए सरकार चलानी चाहिए और किसान जो ‘रो’ रहे हैं उनकी बदहाली पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने दावा किया किया कि बीते दो साल में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘बडे उद्योगपतियों और अमीर लोगों” का 1.10 लाख करोड रुपये तक का कर्ज माफ किया है लेकिन वे उन किसानों के दुख को भूल गए जो पूरे देश का भार अपने कंधों पर उठा रहे हैं.
राहुल ने कहा, ‘‘बीते दो साल में नरेंद्र मोदी ने 1.10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. लेकिन यह कर्ज किसानों का नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों और अमीर लोगों का था. अगर मोदीजी अमीरों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो यह उनका अपना फैसला है. वे प्रधानमंत्री हैं इसलिए ऐसा कर सकते हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं. लेकिन हमारी केवल एक ही मांग है. आप केवल ‘‘सूट-बूट की सरकार” न चलायें.
आपको सरकार गरीबों के लिए चलानी चाहिए.” उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो किसानों का कर्ज भी माफ कीजिए. किसानों को मत भूलिए क्योंकि रो तो किसान ही रहा है, उद्योगपति तो नहीं रो रहे.” उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से किसानों की आत्महत्या की खबरें आ रही हैं. कोई पानी की कमी के कारण कोई खाद के मुद्दे को लेकर, कोई कर्ज की वजह से कोई एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की वजह से तो कोई बिजली की कमी की वजह से आत्महत्या कर रहा है.
राहुल ने कहा, ‘‘हमारी ‘खाट सभा’ में किसानों ने हमें कहा कि सरकार को जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए। उद्योगपतियों के कंधों पर कोई बोझ नहीं है जबकि किसान तो पूरे देश का बोझ अपने कंधों पर ढो रहा है. यह यात्रा शुरु करने की वजह भी यही है.” आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पार्टी का आधार मजबूत करने के प्रयास के तौर पर राहुल गांधी ने राज्य की महीनेभर की ‘महायात्रा’ शुरु की है. इस यात्रा के दौरान वे राज्यभर में 2,500 किमी का भ्रमण करेंगे और किसानों की समस्याएं सुनेंगे साथ ही उनकी बदहाली को उजागर भी करेंगे.
गांधी ने कहा कि चूंकि कांग्रेस केंद्र या राज्य में सत्ता में नहीं है इसलिए वह किसानों को सीधे मदद नहीं दे सकती है.उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम आंदोलन के जरिए उनकी आवाज उठायेंगे.” गांधी ने कहा, ‘‘हमारा केवल एक ही लक्ष्य है( प्रधानमंत्री औैर राजग) भाजपा की सरकार पर दबाव बनाना. हम चाहते हैं कि कर्ज माफ किए जाएं, उसी तर्ज पर जिस तरह हमने (अपने कार्यकाल में) 70,000 करोड रुपये के कर्ज माफ किये थे. हम उन पर दबाव बनाएंगे. हम यहां से दिल्ली तक की यात्रा करेंगे, इस दौरान किसानों से बात करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और इन समस्याओं को समझकर उन्हें मोदी जी तक पहुंचाएंगे.” कांग्रेस बीते 27 साल से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है. राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.