ऐंबुलेंस नहीं मिलने पर बीमार पिता को 10 किमी ठेले पर लादकर पहुंचा अस्पताल

बस्ती : उत्तर प्रदेशमें गाेंडाके जिला अस्पताल में बुधवार को एक शख्स एेंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं होने पर अपने सत्तर साल के वृद्ध पिता को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचा. बताया जाता है कि श्ख्स ने अस्पताल तक पहुंचने के लिए करीब दस किमी की दूरी तय की. सबसे आश्चर्य की बात यह रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 7:46 AM

बस्ती : उत्तर प्रदेशमें गाेंडाके जिला अस्पताल में बुधवार को एक शख्स एेंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं होने पर अपने सत्तर साल के वृद्ध पिता को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचा. बताया जाता है कि श्ख्स ने अस्पताल तक पहुंचने के लिए करीब दस किमी की दूरी तय की. सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि काफी वक्त बीत जाने के बाद भी उसे अस्पताल में इलाज के लिए भरती नहीं किया गया. जिसको लेकर वहां के लोग भड़क गये.

एक दैनिक हिंदी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक देहात कोतवाली इलाके के बालपुर जाट गांव के लल्ला पेशे से मजदूर हैं. उनके पिता पृथ्वीपाल कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. बुधवार की दोपहरहालतज्यादागंभीरहोने पर उन्होंने ऐंबुलेंससेवाकेलिए 108 पर फोन किया. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब एेंबुलेंस नहीं पहुंची तो पिता को ठेलेपर लादकर अस्पताल पहुंचाया.शख्स के मुताबिक अस्पताल पहुंचने के बाद भी काफीदेर तक उन्हें अपने पिता को भरतीकराने के लिए संघर्ष करना पड़ा. इस दौरानवह ठेले पर ही तड़पते रहे. जिसको लेकर वहां मौजूद लोगों में काफीरोष था.

Next Article

Exit mobile version