पढें, चुनाव प्रचार के लिए बलिया पहुंचे आजम खान को क्यों आया गुस्सा

गोरखपुर : मंगलवार को अखिलेश सरकार के मंत्री आजम खान का गुस्सा फूटा जिसके बाद सभा में दौरान मंच पर मौजूद लोग असहज हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया में नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के पक्ष में सदर कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य बहेरी में अखिलेश सरकार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 9:55 AM

गोरखपुर : मंगलवार को अखिलेश सरकार के मंत्री आजम खान का गुस्सा फूटा जिसके बाद सभा में दौरान मंच पर मौजूद लोग असहज हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया में नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के पक्ष में सदर कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य बहेरी में अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहां उन्हें सुनने काफी संख्‍या में लोग पहुंचे थे लेकिन जैसे ही आजम मंच पर पहुंचे, भीड़ में से कुछ लोगों ने शोरगुल करना शुरू कर दिया जिससे आजम खान नाराज हो गए.

इसी दौरान मंच पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने आजम खान को फूलों की माला पहनाने लगे लेकिन वे भड़क गए. गुस्से में आजम ने गले से माला उतारकर कर फेंक दिया. यहां तक कि सभा संचालित कर रहे संचालक का माइक छिनकर उसे अलग रख दिया.

इतने से भी जब आजम खान का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो आजम ने मीडियाकर्मियों पर भड़ास निकाला और उन्हें कैमरों को वहां से हटाने को कहा. उनके गुस्से के वावजूद उत्साहित कार्यकर्ता लगातार शोरगुल करते नजर आए. ऐसे में नाराज आजम सभा छोड़कर जाने लगे तो जिलाध्यक्ष ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए उन्हें रोका…

नाराज आजम खान ने यहां तक कह दिया कि यहां पर कार्यक्रम किसने लगाया? यदि ऐसी ही व्यवस्था थी तो उन्हें क्यों आमंत्रित किया गया? बाद में जब स्थानीय नेताओं ने उन्हें समझाया तो तब जाकर उन्होंने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version