इटावा : दिनदहाड़े घर में घुसे एक युवक व दो युवतियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह का गला दबाने के साथ ही अलमारी में रखे रुपये व अंगूठियां लूट ले गये. घटना के समय वह अपने निवास ट्रांजिट हॉस्टल से दफ्तर जाने को तैयार हो रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले के पीछे जानकार लोगों का हाथ बताये जाने की आशंका जतायी गयी है.पेंशन न आने की बात कह पहले की अभद्रतासमाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को वह अपने घर पर सुबह दस बजे दफ्तर आने के लिए तैयार हो रहे थे. तभी एक युवक व दो युवतियां अचानक उनके घर में घुस आये और पेंशन न आने की बात कहकर उनके साथ अभद्रता करने लगे. तीनों ने उन्हें पकड़ लिया और कपड़े से उनके गले को कसकर जान से मारने की कोशिश की इसके बाद उन लोगों ने उनसे अलमारी की चाबी मांगी और अलमारी में रखे हुए 55 हजार रुपये, तीन सोने की अंगूठी व दो मोबाइल लूटकर भाग गये. घटना के बाद उन्होंने पास में रहने वाले पड़ोसियों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लूटपाट करने वाले लोगों को वह शक्ल से जानते हैं, लेकिन उनके नाम उन्हें नहीं पता.कार्यालय के लोगों की भी हो सकती संलिप्ततामामले की जानकारी पुलिस को दी गयी, उसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने गुरुवार रात को उनका मुकदमा थाना सिविल लाइन में दर्ज कर लिया है. शिशुपाल सिंह ट्रांजिट हॉस्टल में द्वितीय तल पर रहते हैं. मामले से जिलाधिकारी जेबी सिंह व एसएसपी आकाश तोमर को भी अवगत कराया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. मामले में कार्यालय के लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है. इस पर भी जांच के निर्देश पुलिस को दिये गये हैं.
Advertisement
युवक व दो युवतियों ने घर में घुसकर अधिकारी को लूटा
इटावा : दिनदहाड़े घर में घुसे एक युवक व दो युवतियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह का गला दबाने के साथ ही अलमारी में रखे रुपये व अंगूठियां लूट ले गये. घटना के समय वह अपने निवास ट्रांजिट हॉस्टल से दफ्तर जाने को तैयार हो रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement