Loading election data...

युवक की गोली मारकर हत्या के बाद शव नाले में फेंका, प्रेम प्रसंग पर संदेह

देहात : जनपद के शिवली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. रविवार शाम खेत देखने जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या के बाद शव नाले में फेंक दिया गया था. परिजनों द्वारा रंजिश से इन्कार किये जाने पर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 5:47 AM
an image

देहात : जनपद के शिवली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. रविवार शाम खेत देखने जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या के बाद शव नाले में फेंक दिया गया था. परिजनों द्वारा रंजिश से इन्कार किये जाने पर पुलिस ने घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी पड़ताल कर रही है.खेत जाने की बात कहकर निकला था युवकबड़ा गांव औनहां निवासी प्राइवेट कर्मी सुरेंद्र कुमार अवस्थी का 24 वर्षीय बेटा सचिन अवस्थी रविवार शाम करीब छह बजे गेहूं के खेत जाने की बात कह घर से निकला था. खेत में बटाईदार निजामुद्दीन अपने स्वजनों के साथ गेहूं काट रहा था.

रात तक घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की तो मोबाइल घर पर ही रखा मिला। बटाईदार ने सचिन के खेत न आने की बात कही.खेत के पास नाले में पड़ा था शवसोमवार सुबह पिता सुरेंद्र व चाचा सुबोध ने खोजबीन शुरू की तो खेत के पास नाले में सचिन का शव पड़ा मिला. इस पर दोनों सन्न रह गये और घर वालों में कोहराम मच गया. सचिन के सीने में तमंचा सटाकर बायीं तरफ गोली मारी गयी थी. सूचना पर एसपी अनुराग वत्स, एएसपी अनूप कुमार, सीओ रामशरण सिंह शिवली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

एसपी ने स्वजनों से बात की तो दुश्मनी होने और किसी पर शक होने से इन्कार किया. फोरेंसिक टीम को सचिन के हाथ व गले पर खरोंच के निशान मिले और एक कारतूस बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को जल्द खुलासे के निर्देश दिये गये हैं.प्रेम प्रसंग में हत्या का शकसचिन की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस भी इसी बिंदु पर जांच को आगे बढ़ा रही है. सचिन व उसके स्वजनों का पूरे गांव में किसी से कोई विवाद नहीं है और सचिन भी खेतों की देखभाल करता था. दबी जुबान में कुछ लोगों ने प्रेम प्रसंग में हत्या होने की शंका जतायी है.

Exit mobile version