सुरेमनपुर. भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे पूरा देश भयभीत और आशंकित है, लेकिन इन सब के बीच द्वाबा के एक नौजवान अलग सोच रखते हुए वैक्सिन के एंटीडोड ट्रायल के लिए अपना शरीर दान देने की पेशकश की हैं. गुरुवार को उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय यादव को पत्र देकर अपनी बात कही. यह और कोई नहीं सुदिष्टपुरी महाविद्यालय के छात्र नेता नीतेश सिंह है जो अपने सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है. नीतेश सिंह के अनुसार देश में कोरोना वायरस की वैक्सिन बनाने का काम शुरू हो गया है .वैक्सिन के ड्रग ट्रायल के लिए डॉक्टरों को किसी मानव शरीर की आवश्यकता होगी ही तो मैं अपना शरीर दान देने के लिए तैयार हूं जिससे वैक्सीन बनाने के सफलता मिले. अगर वैक्सिन बनाने में सफलता मिलती हैं तो दुनिया में जान गंवाने वालो की रक्षा हो सकेगी और देश सेवा में मेरा भी योगदान रहेगा.
इस तरह की सोच होना बड़ी बात
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय यादव का कहना है कि अपने आप में यह बहुत बड़ी बात है. द्वाबा हमेशा से क्रांतिकारियों की धरती रही है और यहां से ऐसे सोच वाले युवा का होना कोई बड़ी बात नहीं है. उनका पत्र मैंने उच्चधिकारियों को प्रेषित करने के लिए ले लिया है.