Loading election data...

विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला आरोपितों ने वर्दी फाड़ी, तीन सिपाही घायल

विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला आरोपितों ने वर्दी फाड़ी, तीन सिपाही घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 12:20 AM
an image

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. मारपीट और पथराव में तीन सिपाही घायल हो गये तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल मुस्तैद है. कुछ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस दो गुटों के बीच विवाद की खबर पाकर मौके पर पहुंची थी.

मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भवदासपुर गांव का है. पुलिस के अनुसार, बुधवार को भवदासपुर गांव में मंदिर पर भंडारा चल रहा था. यहां लगे धार्मिक झंडे को गांव के बच्चों ने उखाड़ दिया, जिसके बाद दो गांवों के बीच तनाव बढ़ गया. ग्रामीणों के दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव हुआ. शाम 7:30 बजे सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया.

इसमें सिपाही अखिलेश, सिपाही मनीष कुमार और सिपाही रवि यादव को चोटें आयी हैं. पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा. मारपीट के दौरान हमलावरों ने सिपाहियों की वर्दी भी फाड़ दी थी. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Post by : Pritish sahay

Exit mobile version