Badaun News: बदायूं केस के आरोपी साजिद की पत्नी गर्भवती नहीं, फिर क्यों बोला था झूठ

Badaun News बदायूं बच्चों के मर्डर मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि एनकाउंटर में मारे गए सैलून संचालक साजिद की पत्नी अपने मायके है. उसने झूठ बोलकर विजय ठाकुर की पत्नी से उधार रुपये मांगे थे.

By Amit Yadav | March 20, 2024 7:17 PM

बदायूं: आयुष और अहान (Badaun News) की गला रेतकर हत्या करने के मामले में एक और खुलासा हुआ है. ये खुलासा किया है हत्या के आरोप में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद की पत्नी ने. वो अपने मायके में रहती है. मीडिया से बातचीत में साजिद की पत्नी सना ने बताया कि वो गर्भवती नहीं है. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि जब पत्नी गर्भवती नहीं थी तो साजिद ने झूठ बोलकर विजय ठाकुर की पत्नी से पांच हजार रुपये क्यों मांगे! इस सवाल का जवाब भी अब जावेद की गिरफ्तारी के बाद ही मिलेगा.

एनकाउंटर के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
उधर डीएम बदायूं ने मनोज कुमार ने साजिद के एनकाउंटर के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को जांच का प्रभारी नियुक्त किया है. डीएम की नोटिस के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को साजिद और जावेद के सिरसा दबरई जंगल में होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें साजिद को गोली लगी और जावेद मौके से फरार हो गया. पुलिस साजिद को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई. जहां उसकी मौत हो गई.

साजिद को लगी थी तीन गोलियां
बदायूं डबल मर्डर के बाद भागे आरोपी साजिद को पुलिस मुठभेड़ में तीन गोलियां लगी थीं. इसी के चलते उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. उधर आयुष और अहान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. इसमें पता चला है कि साजिद ने पहले आयुष का गला रेता. इसके बाद उसके सीने पर भी कई वार किए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चार घाव सीने और हाथ पर होने की जानकारी दी गई है. अहान के गले पर चाकू का घाव मिला है. इसी से दोनों की मौत हो गई.

दो भाईयों का बेरहमी से किया था कत्ल
गौरतलब है कि बदायूं में मंगलवार को सैलून संचालक साजिद ने दो मासूम बच्चों आयुष व अहान की गला रेतकर हत्याकर दी थी. साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी था. दोनों परिवार के पूर्व परिचित था. अपना सैलून बंद करने के बाद साजिद चाय पीने बहाने घर में घुसा और तीसरे फ्लोर पर खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक अन्य बच्चा पियूष बच निकला. जबकि उसके भाई आयुष और अहान की साजिद ने बेरहमी से हत्याकर दी. इस घटना के तीन घंटे बाद ही पुलिस ने एक मुठभेड़ में साजिद को मार गिराया था.

Also Read: https://www.prabhatkhabar.com/state/uttar-pradesh/lucknow/badaun-news-two-child-murdered-accused-killed-in-encounter-amy

Next Article

Exit mobile version