बरेली में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

बरेली : कोरोना संकट के बीच अपराध पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं. मंगलवार की देर रात उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष युनूस अहमद उर्फ डंपी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वारदात के वक्त भाजपा नेता घर के बाहर बैठा था. पुलिस ने तीन लोगों […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 3:17 AM

बरेली : कोरोना संकट के बीच अपराध पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं. मंगलवार की देर रात उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष युनूस अहमद उर्फ डंपी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वारदात के वक्त भाजपा नेता घर के बाहर बैठा था. पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है. एक आरोपित रिटायर्ड फौजी समेत दो आरोपितों को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अभी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.

गिरफ्तार आरोपितों के पास से लाइसेंसी असलहा बरामद हुए हैं. साढ़ू के साथ दूसरे मकान पर गया था युनूसबारादरी थाना क्षेत्र के सुपर सिटी कॉलोनी निवासी युनूस अहमद उर्फ डंपी प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते थे. मंगलवार रात 10 बजे के वे अपने साढ़ू वसीम के साथ एजाजनगर गोटिया में मकान देखने गये थे. यूनुस व वसीम मकान के बाहर बैठे थे. इसी बीच आये तीन लोगों से युनूस की बहस होने लगी, फिर मारपीट शुरू हो गयी. इसी दौरान हमलावरों ने युनूस पर फायर कर दिया.

जबकि, वसीम ने मौके से भागकर अपनी जान बचायी सिर में गोली लगने से युनूस की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये. तीसरा आरोपित आसिफ फरारसूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने फोर्स के साथ तफ्तीश की. इस दौरान मृतक के परिवार ने रिटायर्ड फौजी सिराजुद्दीन व उसके भाई इसामुद्दीन और आसिफ के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने सिराजुद्दीन व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. आसिफ अभी फरार है. घटना की वजह प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version