Loading election data...

सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज गोरखपुर. फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बांसगांव पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और लॉकडाउन की दुश्वारियों से लोगों को उबारने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से किये जा रहे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 5:59 AM
an image

सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज गोरखपुर. फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बांसगांव पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और लॉकडाउन की दुश्वारियों से लोगों को उबारने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से किये जा रहे प्रयासों की सराहना में डाली गयी पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी. आरोपित की तलाश की जा रही है.इनकी शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमाभाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए 31 मार्च को फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. इसी पोस्ट पर ‘आरडीएक्स सर’ नाम के एक यूजर ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की.

इसी तरह एक अप्रैल को योगेश सिंह नाम के फेसबुक यूजर ने आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दोनों मामलों में राजेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है.बेसिक शिक्षा मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जांच शुरूबेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के फेसबुक पर एसपी बस्ती के नाम से बनी फर्जी आइडी से किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी दी है. शिकायत दर्ज होने के बाद सिद्धार्थनगर और बस्ती की सर्विलांस और साइबर सेल की टीम जांच में जुट गयी है. बेसिक शिक्षा मंत्री लखनऊ स्थित आवास से फेसबुक पर इटवा क्षेत्र की समस्याओं को सुन रहे थे. इसी दौरान एसपी बस्ती के नाम से बनी फेसबुक आइडी से उन्हें और ब्लॉक प्रमुख खुनियाव मनोज मौर्या को इंगित करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया. फेसबुक पर एसपी बस्ती के नाम से बनी आइडी में आइपीएस अधिकारी दिलीप कुमार की फोटो लगी है.

Exit mobile version