Loading election data...

होम डिलिवरी सप्लाइ मित्र के मदद से घरों तक पहुंचेगा खाने-पीने का सामान

बलिया: कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न हालात में सबको भोजन कराने की प्राथमिकता के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘होम डिलीवरी सप्लाइ मित्र’ पोर्टल शुरू किया है. कोविड-19 के नोडल अधिकारी विवेक कुमार असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने बताया कि इस पोर्टल पर 9415 ऐसे व्यापारियों की सूची है. जो हर प्रकार के सामान […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 6:09 AM
an image

बलिया: कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न हालात में सबको भोजन कराने की प्राथमिकता के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘होम डिलीवरी सप्लाइ मित्र’ पोर्टल शुरू किया है. कोविड-19 के नोडल अधिकारी विवेक कुमार असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने बताया कि इस पोर्टल पर 9415 ऐसे व्यापारियों की सूची है. जो हर प्रकार के सामान की होम डिलीवरी करने के लिए सूचीबद्ध किये गये हैं . यहां तक कि पका-पकाया भोजन भी अपने इलाके में होम डिलिवरी करने वाले स्वयंसेवी संगठनों को इसमें जोड़ा गया है.

कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में सभी को भोजन उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं.उन्होंने कहा कि इसी क्रम में राज्य वाणिज्य कर विभाग द्वारा ‘होम डिलीवरी सप्लाई मित्र’ पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के जिलों में किराना, राशन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलीवरी में संलग्न व्यापारियों और डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों के नाम, मोबाइल नंबर, जनपद एवं स्थानीय क्षेत्र से संबंधित सूचना उपलब्ध है.

बताया कि इस पोर्टल पर विभिन्न जनपदों में पका भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सरकार द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन से संबंधित सूचना उपलब्ध है. कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक इस सुविधा की जानकारी पहुंचाने के लिए ‘होम डिलीवरी सप्लाई मित्र’ तथा ‘अन्नपूर्णा’ नाम से दो फेसबुक पेज भी तैयार किये गये हैं, जो लोगों की दैनिक खाद्य सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करायेगी.

Exit mobile version