बलिया : नगरा क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजाबलिया: लॉकडाउन के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपने क्षेत्रों में जमे हुए है. वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ में नगरा क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कस्बे के पास कुछ चिन्हित जरूरतमंदों को राहत सामग्री भी वितरित की गयी. लॉकडाउन के चलते कामकाज व रोजी-रोजगार ठप होने के चलते राहत सामग्री पाने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी. इस मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित नहीं होना चाहिए. एकाध लोग ऐसे मिल भी जाए जिनके नाम राशन कार्ड नहीं है और वह रियल में जरूरतमंद हैं तो उनको भी मानवता के आधार पर सहायता प्रदान करें. किसी भी हाल में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचना चाहिए, जिसके पास खाने-पीने का सामान न हो. उन्हें हर हाल में खाद्यान्न पहुंचना चाहिए. यह हम सबकी जिम्मेदारी है. पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस विभाग के लोगों को अपने दायित्व के साथ-साथ मानव धर्म का भी पालन करने का संदेश दिया. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि लॉकडाउन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए. अगर जरूरत पड़े तो सख्ती बरतने में भी पीछे न रहें. हालांकि पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते रोड पर बहुत कम लोग ही दिखे. दवा एवं जरुरी चीजों के लिए रोड पर बाइक लेकर निकलने वालों को छूट दी गी. अगर कोई तफरीह करता पाया गया तो उसकी जमकर धुलाई हुई.
Advertisement
डीएम-एसपी ने लॉकडाउन में बांटी राहत सामग्री
बलिया : नगरा क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजाबलिया: लॉकडाउन के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपने क्षेत्रों में जमे हुए है. वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ में नगरा क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कस्बे के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement