फेक न्‍यूज न फैलाये : स्मृति ईरानी

अमेठी : कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए जहां सरकार हर मुमकिन पैतरा अपना रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश के जिले में सियासी घमासान मच गया है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस व भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच रविवार की शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गौरीगंज स्थित […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 5:22 AM

अमेठी : कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए जहां सरकार हर मुमकिन पैतरा अपना रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश के जिले में सियासी घमासान मच गया है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस व भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच रविवार की शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गौरीगंज स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर प्रशासनिक छापेमारी की बात को लेकर कांग्रेस आगबबूला हो गयी है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहले ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा कि फेक न्‍यूज न फैलाये. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान बिना किसी आदेश के अधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय पहुंचने और वहां मौजूद कर्मचारियों से जबरन गोदामों व दूसरे कक्षों का ताला खुलवाया जाने का आदेश दिये जाने के बाद से कांग्रेसी आगबबूला हैं.

अमेठी से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस नेता भाजपा सरकार व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर आक्रोश वक्‍त कर रहे हैं. आपदा के समय अधिकारियों पर से जरूरतमंदों की राहुल-प्रियंका द्वारा की जा रही है मदद को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version