हतवार : वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ला डाउन अवधि मे विभिन्न प्रदेशों से आये 19 लोग क्योरेंटाइन के बाद गुरूवार को अपने घरों के लिए रवाना हुए. सभी को जिला प्रशासन ने 15 दिन का राशन पानी दिया और विदा करने से पूर्व 15 दिन अपने घर में रहने की शपथ दिलायी.सहतवार थाना क्षेत्र के महादनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर क्योरेंटाइन के लिए 19 व्यक्तियों को रखा गया था. सभी को इस दौरान पूरी सुविधाएं मुहैया करायी गयी. जिलाधिकारी के आदेश से क्षेत्रीय लेखपाल एवं सेक्रेटरी ने सभी को 30 किलो राशन, एक लिटर तेल, नमक, माचिस दे कर उनको अपने अपने घरों को भेजा, सभी को घर भेजने से पहले विद्यालय के मैदान मे कोरोना से बचने की जनकारी दी गयी तथा शपथ भी दिलायी गयी. सभी ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे अपने 15 दिन भी अपने ही घर में रहेंगे.
सभी को इस दौरान पूरी सुविधाएं मुहैया करायी गयी. जिलाधिकारी के आदेश से क्षेत्रीय लेखपाल एवं सेक्रेटरी ने सभी को 30 किलो राशन, एक लिटर तेल, नमक, माचिस दे कर उनको अपने अपने घरों को भेजा, सभी को घर भेजने से पहले विद्यालय के मैदान मे कोरोना से बचने की जनकारी दी गयी तथा शपथ भी दिलायी गयी. सभी ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे अपने 15 दिन भी अपने ही घर में रहेंगे.