लॉकडाउन के सातवें दिन सामान्य दिखे हालात

नोबेल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के सातवें दिन नगर व आसपास क्षेत्रों की स्थिति सामान्य होती दिखी. प्रशासन के निर्देश पर दुकानें खुली तो वहां रोजमर्रा के आवश्यक सामानों के लिए भीड़ इकठ्ठा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2020 1:54 AM

आदिसिकंदरपुर : नोबेल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के सातवें दिन नगर व आसपास क्षेत्रों की स्थिति सामान्य होती दिखी. प्रशासन के निर्देश पर दुकानें खुली तो वहां रोजमर्रा के आवश्यक सामानों के लिए भीड़ इकठ्ठा हुई. हालांकि लोग धीरे धीरे समझदार हुए और सोशल डिस्टेंस कायम रखा. दुकानों के आगे बने गोल घेरे में ही दिखे. पुलिस ने भी लोगों सहायता पहुंचायी. समयाभाव के कारण दुकानदारों को चार घंटे में ही सब कुछ निपटाना है. इसी समय में बैंकों पर भी लोगों को अपना काम निपटाना है. बैंक भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विशेष एहतियात बरतते दिख रहे हैं. स्टेट बैंक ने तो बिना मास्क के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. सभी बैंकों में ग्राहकों को एक एक कर प्रवेश दिया जा रहा है. मंगलवार को पुलिस ने राहत कोष से लगभग 164 असहायों को खाद्य सामग्री बांटी. इस दौरान क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने हमराहियों संग जगह जगह बांटे . वहीं गांधी इंटर कॉलेज को रैन बसेरा बनाया गया है जहां साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया.

सेनेटाइजर वितरित करते ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसादसिकंदरपुर : एक तरफ कोरोना की वजह से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोग केरोना से बचाव के लिए ग्रामीण को ना-ना प्रकार के सलाह दे रहे हैं. ग्रामसभा रुद्रवार में ग्राम प्रधान राजेन्द्र कनोजिया के नेतृत्व में होम्योपैथी सेनेटाइजर, डॉ पंकज मिश्रा व सचिव जोगिंदर सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस दौरान डॉ पंकज मिश्रा द्वारा सोशल डिस्टेंस के बारे में प्रकाश डाला गए और लोगों को साफ सफाई के बारे में भी बताया. साथ ही पूरे गांव को सेनेटाइज करने और कीटनाशक नाशक दवा का छिड़काव भी किया गया.

इओ चेयरमैन की देखरेख में हुआ सेनिटाइजेशनफोटो–14–सिकंदरपुर में छिड़काव करता नगर पंचायत कर्मीसिकन्दरपुर : कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा लॉकडाउन को छह दिन बीत चुका है. कोरोना से लड़ने की दिशा में सरकार कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है. दुनिया के तमाम देशों की तुलना में वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में बेहद सक्रियता से कदम बढ़ाते हुए भारत में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया है. इसे संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और इस महामारी को स्टेज-3 यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंचने से रोकने में बहुत अहम माना जा रहा है. अब सरकार ने लॉकडाउन के आगे की स्थिति से निपटने की दिशा में भी सोचना शुरू कर दिया है. इसी बीच सिकंदरपुर के हर दफ्तरों और वार्ड की गलियों को सेनिटाइज किया जा रहा है. इस कार्य की मानिटरिंग स्वयं चेयरमैन रविंद्र प्रसाद और इओ संजय राव कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version