24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ढाबों में लगी आग, मालिक की जलकर मौत

अंबेडकरनगर. अंबेडकरनगर में बुधवार देर रात एक के बाद एक तीन ढाबों में आग लग गयी. इसमें एक ढाबा संचालक बच्चूलाल जिंदा जलकर मौत हो गयी. ढाबे के जलने से हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया। रात में सीओ समेत भीटी तथा अहिरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के […]

अंबेडकरनगर. अंबेडकरनगर में बुधवार देर रात एक के बाद एक तीन ढाबों में आग लग गयी. इसमें एक ढाबा संचालक बच्चूलाल जिंदा जलकर मौत हो गयी. ढाबे के जलने से हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया। रात में सीओ समेत भीटी तथा अहिरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गुरुवार सुबह एसडीएम और सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया. अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा के पिछले गेट के पास भीटी थाना क्षेत्र के गांव रावनडीह निवासी गुड्डू पाल, हिच्छुपुर निवासी राजेश जायसवाल और बच्चूलाल सड़क किनारे छप्पर रखकर ढाबा चलाते थे.

रोजाना की तरह देर शाम दो लोग ढाबा बंद कर अपने घर चले गये. बच्चूलाल ढाबे के अंदर सो रहा था. तभी आधी रात में अचानक उसके ढाबे में आग लग गयी. आग की लपटें देख चीनी मिल में मौजूद गन्ना किसान गुहार लगाते हुए बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन किसानों का प्रयास बेकार गया. आग तीनों ढाबों को चपेट में ले लिया.किसानों की सूचना पर सीओ बीके श्रीवास्तव, भीटी थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह व अहिरौली थानाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव मयफोर्स व यूपी 112 की तीन गाड़ियों से पुलिसकर्मी व अग्निशमनकर्मी पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों ढाबा जलकर राख हो चुका था.

इसमें दो साइकिल, कुर्सियां, बर्तन, गैस सिलेंडर, फर्नीचर, अनाज व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. निरीक्षक नारदमुनि सिंह ने बताया जांच की जा रही है. एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया लेखपालों को क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. हादसे में बच्चूलाल की जलकर मौत हो गयी. मौके पर सीओ समेत भीटी तथा अहिरौली थाने की पुलिस भी पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें