यूपी के पांच जिले कोरोना मुक्त घोषित, एक भी सक्रिय केस नहीं
लखनऊ : यूपी के पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस के बाद दो अन्य जिले बरेली व प्रयागराज को भी कोरोना मुक्त घोषित कर दिये गये हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ये जानकारी दी.उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा इन जिलों में कोरोना का अब एक भी सक्रिय केस नहीं है. हालांकि, […]
लखनऊ : यूपी के पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस के बाद दो अन्य जिले बरेली व प्रयागराज को भी कोरोना मुक्त घोषित कर दिये गये हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ये जानकारी दी.उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा इन जिलों में कोरोना का अब एक भी सक्रिय केस नहीं है. हालांकि, आगे भी इन जिलों से सैंपल मंगाकर जांच करायी जाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर भी कोरोना मुक्त होने की कगार पर है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन से प्रभावित गरीब व कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को एक-एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ते के रूप में देने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर शेष निर्माण श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों व निराश्रित लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के परंपरागत कारीगरों को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि के साथ ही अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. अब तक विभिन्न श्रेणी के 23.70 लाख श्रमिकों को राज्य सरकार ने कुल 236.98 करोड़ रुपये का भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराया गया है.