10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर समेत चार नये मरीज पाए गए कोरोना संक्रमित, लालगंज पुलिस चौकी के कर्मियों का लिया गया सैंपल

डॉक्टर समेत चार नये मरीज कोरोना वायरस के मिले

बलिया ; जिले में कोरोना का संक्रमण कहर जारी है. कोरोना का संक्रमण रविवार को सरकारी अस्पताल के चिकित्सक तक भी पहुंच गया है.रविवार को सुबह मिली सूचना के अनुसार जिले में 4 कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं. इसमें एक जिला चिकित्सालय का चिकित्सक भी है. पता चला है कि कुछ दिनों से उक्त चिकित्सक को बुखार था. जिसकी शुक्रवार को ट्रूनेट मशीन से जांच हुई थी. इनकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम पॉजिटिव आ गयी. यह चिकित्सक वाराणसी का निवासी है और शनिवार को वह वाराणसी के लिए रवाना हो गये.

होम कोरेंटिन की सलाह दी गयी

इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना संबंधित चिकित्सक को और वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुए चिकित्सक होम कोरेंटिन की सलाह दी गयी है. जानकारी मिली है कि शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में चिकित्सक इमरजेंसी में भी चिकित्सकीय कार्य किया. बता दें कि कुल एक्टिव केस में से 50 बलिया एल-1 सीएचसी बसंतपुर में है. 10 मरीज एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में है. चार आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में है. एक मरीज दीनदयाल मेडिकल कॉलेज वाराणसी में है. जबकि कुल एक्टिव केस में से 10 केस जनपद से बाहर प्राइवेट लैब से पॉजिटिव आये है, जो हमारे बलिया में नहीं है.

लालगंज पुलिस चौकी के स्टाफ सहित 50 लोगों के लिये गये सेंपल

लालगंज : विगत दिनों स्थानीय सर्राफा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार के दिन लालगंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग मुरलीछपरा के प्रभारी डाॅ. देवनीति सिंह के नेतृत्व में टीम ने लोगों का सैंपल लिया. इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि लालगंज पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ सहित 50 लोगों का सेंपल लिया गया हैं और स्थानीय बाजार में कम्युनिटी संक्रमण की संभावना को देखते हुए लगातार तीन दिन या एक दिन में बीच लगाकर सैंपलिंग की जायेगी. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में जो जो आये है, उनको चिह्नित किया जा रहा है .

मास्क लगाये बिना घूम रहे लोग, बढ़ रहा खतरा

टेंगरहीं : मौजूदा समय में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या तेजी से बढ़ने के बावजूद क्षेत्र के लोगों द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टैंस को नजरअंदाज करना बहुत ही आश्चर्यजनक है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में पूरे जिले में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बहुत ही तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्थिति यह है कि शुरू शुरू में जिले में बाहर से आये हुए प्रवासियों के टेस्ट रिपोर्ट ही पॉजिटिव पाये जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें