9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ, कर्मवीरों को अंगवस्त्रम से सम्मानित

सुखपुरा : राष्ट्र नायक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के 93वें जयंती की पूर्व संध्या पर जननायक चंद्रशेखर मैराथन समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बलिया के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा घोषित आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया गया. इसी क्रम में […]

सुखपुरा : राष्ट्र नायक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के 93वें जयंती की पूर्व संध्या पर जननायक चंद्रशेखर मैराथन समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बलिया के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा घोषित आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया गया. इसी क्रम में आपके घर तक अखबार पहुंचाने वाले कर्मवीर समाचार पत्र विक्रेताओं को भी अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभु नाथ , राजेश शाह , अमरनाथ गुप्ता , मुन्ना यादव, इस अवसर पर रुस्तम अली, पप्पू सिंह सोलंकी, मन्नू प्रशांत ,आकाश ,उमेश कुमार सिंह उपस्थित रहे.फोटो संख्या: 14- समाचारपत्र विक्रेताओं को शर्ट-पैंट देकर सम्मानित करते अधिवक्ता सुनील कुमार पांडेय- हल्दी प्रतिनिध के अनुसार.

क्षेत्र के समाजसेवी बबुआपुर निवासी सुनील कुमार पांडेय अधिवक्ता ने गुरुवार को पत्रकार आतीश उपाध्याय के आवास पर कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय में जब लोग घरों में कैद रहने को मजबूर है. ऐसे समय में रिस्क लेकर आपके घर तक अखबार पहुंचाने वाले समाचार पत्र विक्रेताओं को शर्ट-पैंट देकर उनका हौसला अफजाई किया, इस दौरान समाचार पत्र विक्रेता भी गदगद नजर आए और दुगुना उत्साह के साथ अखबार बांटने की बात कही. इस मौके पर समाजसेवी विक्रमादित्य पांडेय, ठनठन पांडेय, गुड्डू पांडेय, अश्वनी कुमार, अनिल सिंह, संतोष तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे.

विषम परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर अपने कर्त्तव्य व दायित्व के साथ ही एक वर्ग ऐसा भी जो मुसीबत की घड़ी में भी पूर्व की भांति आप तक खबरों को समय से पहुंचा रहा है, इन कर्मयोगियों का कर्त्तव्य निर्वहन भी उतने ही सम्मान का हकदार हैं. ऐसे कर्मयोगियों को शिक्षक राज बहादुर सिंह अंशू ने सम्मान व अभिनंदन किया. उन्होंने समाचार पत्र पहुंचाने वाले क्षेत्र के समाचार पत्र विक्रेता रमेशचंद गोड़, सुदर्शन यादव, छांगुर प्रजापति, सुनील पांडेय, अंचल पांडेय, दशरथ, गोपाल यादव व गोलू यादव को गुरुवार को पुष्प वर्षा कर,अंगवस्त्रम से सम्मानित किया एवं खाद्य सामग्री आदि प्रदान कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

इस मौके पर अंशू ने कहा कि समाचार पत्र वितरक पूरी तरह से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है, जो काबीले तारीफ है. कहा कि जब पूरा देश लॉक डाउन में अपने घरों में कैद है, तब चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना समाज हित में अपनी सेवा दे रहे है. उसी तरह समाचार पत्र विक्रेता भी पाठको तक अखबार पहुंचा कर उन्हें देश दुनिया की ख़बरों की जानकारी उपलब्ध करा रहे है. इनका कार्य काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है. इस मौके पर कृष्ण मुरारी पांडेय, संतोष द्विवेदी, कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें