घर में ही रहकर करें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन: डीएम

बलिया: कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च से 21 दिन के लिए लागू लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन की अवधि में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के स्पष्ट निर्देश है. इसका कड़ाई से पालन कराया […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 1:10 AM

बलिया: कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च से 21 दिन के लिए लागू लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन की अवधि में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के स्पष्ट निर्देश है. इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा. डीएम श्री शाही ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस अवधि में किसी भी प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, वही इस महामारी के विरुद्ध चल रहे इस अभियान में असली सम्मान होगा. उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि इस प्रकार के किसी भी सम्मान समारोह में प्रतिभाग ना करें जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो.दरअसल, कभी-कभी ऐसा संज्ञान में आ रहा है कि खाद्यान्न वितरण के समय विभिन्न प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है और लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य ही समाप्त हो रहा है. जिलाधिकारी ने कहा है कि हर हाल में ऐसा नहीं होना चाहिए. लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराना हम सबकी जिम्मेदारी है.

पिछले पांच दिनों में साढ़े सात लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंगकुल 46 टीमों ने घर-घर जाकर लोगों से ली जानकारीबलियाः एक्टिव सर्विलांस सेल की ओर से चिन्हित किए गए 250 गांवों की करीब साढ़े सात लाख जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर ली गयी है. इसके लिए मेडिकल की 46 टीम ने पूरी मेहनत से फील्ड में काम किया और महज पांच दिनों में इन गांवों में घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ली. एक-एक चिकित्सक के नेतृत्व में निकली टीम ने सबसे पहले चिन्हित इन 250 गांवों में घर-घर गयी. सभी सदस्यों का डाटा कलेक्ट किया और हर एक व्यक्ति के लक्षण के बावत जानकारी ली. संदिग्ध लक्षण मिलने पर टीम ने एक्टिव सर्विलांस सेल को रिपोर्ट किया और वहां से आवश्यकतानुसार सैम्पल लेने के लिए भेजा जाता है. संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने बताया कि कंट्रोल रूम को मिली जानकारी या मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर फील्ड में जाकर सैम्पल लेने के लिए पांच एम्बुलेंस लगी है. बताया कि रोजाना 25 से 30 सैम्पल लिए जा रहे हैं. हमारा प्रयास यही है कि कोई भी संदिग्ध जांच से वंचित नहीं रह जाए.

अगले तीन दिन में चार प्रमुख नगरों के ढाई लाख लोगों की होगी स्क्रीनिंगसंयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि अगले तीन दिनों में यह टीम नगरीय इलाकों की करीब ढाई लाख लोगों को कवर कर लेगी. फिलहाल नगरपालिका परिषद बलिया व रसड़ा के अलावा नगर पंचायत सिकन्दरपुर व बेल्थरारोड में मेडिकल की सभी 46 टीम मिलकर तीन दिन में घर-घर भ्रमण कर स्क्रीनिंग करेगी. इसके बाद अपनी रिपोर्ट देगी. इस प्रकार अगले तीन दिनों में जिले की करीब दस लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी तरह कर ली जाएगी. आगे भी यह कार्य युद्धस्तर पर जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version