11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोराना योद्धा डाक्टरों और पाराचिकित्सक स्टाफ को गेस्ट हाउस से निकाला, मामला दर्ज

संभल : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले के मधुवन गेस्ट हाउस में रह रहे मेडिकल स्टाफ को गेस्ट हाउस के मालिक ने बाहर निकाल दिया. कोराना संक्रमण के चलते ड्यूटी पर लगाए गए डाक्टरों को गेस्ट हाउस से निकालने पर उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डॉ […]

संभल : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले के मधुवन गेस्ट हाउस में रह रहे मेडिकल स्टाफ को गेस्ट हाउस के मालिक ने बाहर निकाल दिया. कोराना संक्रमण के चलते ड्यूटी पर लगाए गए डाक्टरों को गेस्ट हाउस से निकालने पर उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डॉ तनवीर ने बताया कि हम नौ लोग जिनमें तीन डॉक्टर एवं बाकी छह फार्मेसिस्ट व परा चिकित्सक स्टाफ है जो कि कोराना महामारी को रोकने के लिए सम्भल के अलग-अलग जगह जांच आदि व अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए हमें शासन की तरफ से घर ना भेजने के चलते सम्भल के मधुवन गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था कराई गई लेकिन रविवार को जब हम सुबह 10 बजे ड्यूटी से वापस आए तो गेस्ट हाउस मालिक ने हमसे कमरे खाली करने को कहा और हमारा सामान बाहर फिंकवाने की धमकी दी.

हमने उक्त मामले की तहरीर कोतवाली सम्भल में दी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सम्भल सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि रविवार को डाक्टरों ने हमें तहरीर दी की मधुवन गेस्ट हाउस के मालिक ने हमसे जबरन कमरे खाली करा लिये. उक्त मामले में तहरीर के आधार पर मधुबन गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ कोतवाली सम्भल में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. कोटा से लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए : योगी लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन जनपदों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं जहां कोरोना संक्रमणके 10 या उससे अधिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियन्त्रित करने के लिए बंद के नियमों तथा सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन आवश्यक है.

मुख्यमंत्री सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में बंद व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि कोटा, राजस्थान से प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि इन बच्चों द्वारा ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड करने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र न टूटने पाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस बल तथा पूरी मेडिकल टीम को हर हाल में संक्रमण से सुरक्षित रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिसकर्मी सुरक्षा उपकरण लगाकर ही ड्यूटी पर जाएं. मास्क, दस्ताने तथा शील्ड का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें. कोविड-19 के रोगियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों को प्रत्येक दशा में संक्रमण से बचाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के नमूनों की जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाए.

राजकीय मेडिकल कॉलेज विहीन मण्डल मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में जांच लैब स्थापित की जाए. चिकित्सा कर्मियों के कोविड-19 नियंत्रण प्रशिक्षण एवं अस्पतालों में संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय करते हुए आपात सेवाओं का संचालन प्रारम्भ किया जाए. उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से आम जनता को भी उपचार की प्राथमिक विधि के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए. योगी ने कहा कि घर-घर डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच की जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यह लोग मास्क आदि लगाकर सामग्री की आपूर्ति करें. बाहर से आने वालों को हर हाल में पृथक किया जाए. अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक करते हुए जांच की जाए। कोरोना संदिग्ध लोगों की अनिवार्य रूप से जांच करायी जाए.

कई नमूनों की एक साथ जांच (पूल टेस्टिंग) को प्रोत्साहित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही उद्योगों को संचालित किए जाने की सशर्त अनुमति दी गयी है लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न होने पाए. सामाजिक दूरी के मानकों का अनुपालन हर हाल में हो. कार्य योजना बनाकर एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए. उन्होंने प्रमुख सचिव (ग्राम्य विकास) को निर्देशित किया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो. उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें तथा उनका समाधान कराएं . लॉकडाउन में छूट नहीं देंगे लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिले लखनऊ.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जिलों के प्रशासन ने तय किया है कि लॉकडाउन में सोमवार से किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की रात संबंधित जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान उन्हें अधिकृत किया कि वे सोमवार से किसी भी तरह की ढील के बारे में फैसला कर सकते हैं लेकिन पहले वे स्थिति का आकलन भली-भांति कर लें. मुख्यमंत्री ने उन 19 जिलों के अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 10 या उससे अधिक मामले हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि राजधानी में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की संख्या और कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है इसलिए अधिक एहतियात और सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी नयी कार्यालय इकाई या सेवा शहर में नहीं खोली जाएगी और बंद पहले की तरह जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें