22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में एटीआर विमान से मंगाया गया कोविड-19 की जांच का किट

वाराणसी : बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को दोपहर में एयर इंडिया अलाइंस एयर का चार्टर विमान कोरोना वायरस की जांच का किट लेकर आया. एयरपोर्ट पर विमान से किट लाने के बाद उसे बीएचयू भेज दिया गया. जानकारी अनुसार एयर इंडिया अलाइंस एयर का विमान 6आई924 दिल्ली से उड़ान भरने के […]

वाराणसी : बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को दोपहर में एयर इंडिया अलाइंस एयर का चार्टर विमान कोरोना वायरस की जांच का किट लेकर आया. एयरपोर्ट पर विमान से किट लाने के बाद उसे बीएचयू भेज दिया गया. जानकारी अनुसार एयर इंडिया अलाइंस एयर का विमान 6आई924 दिल्ली से उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा. विमान आने की सूचना पहले ही एयरपोर्ट प्रशासन को मिल गयी थी जिसके चलते एयरपोर्ट पर पहले से अधिकारी तैयार थे. विमान से लगभग कार्टून किट लाया गया.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से कोरोना वायरस जांच का किट मंगाया गया था जिसे बीएचयू भेज दिया गया. दरसल बीएचयू में मशीनें पर्याप्त मंगा ली गयी थीं मगर कोरोना वायरस के कोविड 19 की जांच के लिए आवश्यक किट की कमी हो गयी थी. इसकी वजह से जांच भी लंबित थी और आवश्यक कार्यों को थोड़ा धीमा भी करना पड़ा था.

विभाग की ओर से शासन को किट की जरूरत की जानकारी दी गयी तो आनन-फानन किट की खेप बनारस भेजी गयी. दरसल बीएचयू की लैब में ही पूर्वांचल के सभी स्वैब के सैम्पलों की जांच की जा रही है. किट मिलने के बाद अब बनारस में अधिक लोगों की जांच हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें