गरीबों के भूख पर भारी पड़ रही लॉकडाउन की मार
बलिया : गुरबत में जीने वालों को लॉकडाउन में भूखे पेट सोना न पड़े इसके लिए शासन स्तर पर कम्युनिटी किचेन का संचालन हर जिले में प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. बावजूद इसके गरीब परिवारों का भूख पर लॉकडाउन भारी पड़ रहा है. आलम यह है कि शाम होते ही लॉकडाउन के […]
बलिया : गुरबत में जीने वालों को लॉकडाउन में भूखे पेट सोना न पड़े इसके लिए शासन स्तर पर कम्युनिटी किचेन का संचालन हर जिले में प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. बावजूद इसके गरीब परिवारों का भूख पर लॉकडाउन भारी पड़ रहा है. आलम यह है कि शाम होते ही लॉकडाउन के चलते भूख से बिलबिलाते लोग रोडवेज तिराहे के पास आकर बैठ जा रहे हैं. ऐसे में करीब एक से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. तब जाकर कहीं उन्हें पका-पकाया भोजन मिल गया तो ठीक है वरना भूखे पेट ही रात गुजारनी पड़ रही है. गरीबों को निजी संस्था के लोगों के भोजन पर ही आश्रित रहना पड़ रहा है. जबकि प्रशासन की ओर से पका भोजन बांटने पर भी रोक लगा दिया गया है.