21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन: पुलिस की डर खत्म होते ही बड़ी संख्या में सड़क पर निकले लोग

कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ पूरे देश में है. वहीं, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लोग अब लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते हुए नहीं दिख रहा है. पुलिस नरम दिख रही है. लोगों सेवा करने के लिये पुलिस जगह-जगह तैयार है.

बलिया. कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ पूरे देश में है. वहीं, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लोग अब लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते हुए नहीं दिख रहा है. पुलिस नरम दिख रही है. लोगों सेवा करने के लिये पुलिस जगह-जगह तैयार है. अब बलिया में लोग लॉकडाउन का सम्मान नहीं कर रहे है. दिनभर बिना काम के सड़कों पर टहल रहे है. जिले में अब कुछ दुकानें भी खुलने लगा है. हॉफ शटर खोलकर बिक्री शुरू कर दी गई है. ग्रामीण इलकों में भी लॉकडाउन लगभग फेल ही दिख रहा है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को हम कैसे जितेंगे.

22 मार्च को पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर देशव्यापी जनता कर्फ्यू में बलिया जिले की सहभागिता सराहनीय थी. पूरे जनपद के लोग दिनभर घर में रहे और जनता कर्फ्यू को सफल बनाया. कोरोना से जारी जंग के क्रम में 25 मार्च में 21 दिन का लॉकडाउन प्रधानमंत्री ने घोषित किया. पांच दिन लॉकडाउन में रहने के बाद जैसे लोग उब गए और घरों से निकलने के लिए बेवहजह वजह तलाशने लगे है. स्थिति यह है कि सुबह सात से 11 बजे तक की मिली ढील में अधिक से अधिक लोग घरों से निकल जा रहे हैं.

इन दिनों दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने थोड़ी सहुलियत दी तो लोगों की आवाजाही ऐसे ही बढ़ी है. पुलिस भी कुछ दिनों की सख्ती के बाद अब नरमी दिखाने लगी है. ऐसे में लोगों के मन से लॉकडाउन का डर समाप्त होने लगा है. लोग लॉकडाउन का पालन ही नहीं कर रहे हैं और न ही डर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर लोग जागरूक नहीं दिख रहे है. शहर में ही कुछ दुकानदार हॉफ शटर दुकान खोलना शुरू कर दिए हैं. हालांकि उनके यहां लोगों की आवाजाही कम है पर कुछ लोग आ जा रहे हैं. ऐसे में किराना, जनरलस्टोर और दवा की दुकानों को समय पर खोलने के लिये छुट दी गयी है उसके बाद अन्य दुकानदार भी मौका देखकर सामान खरीद-बेच रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में तो लोग इस लॉकडाउन का पालन उतना ही कर रहे है जितना पुलिस का लोगों में डर है.

कोरोना वायरस से विश्व में 33 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी हैं मौत

कोरोना वायरस से विश्व भर में अबतक सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है . सोमवार को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा मिला है. आंकड़े के अनुसार 183 देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 7,15,204 मामले सामने आए, जिनमें से 33,568 मरीजों की मौत हो गई है. एएफपी द्वारा तैयार किए गए आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में इस बीमारी के 1,43,025 मामले सामने आए हैं और 2,514 मरीजों की जान चली गई है. इटली में कोरोना वायरस के 97,689 मामले दर्ज किए गए हैं और 10,779 मरीजों की मौत हुई है. दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक मौत इटली में ही हुई हैं. चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 81,470 मामले सामने आए और 3,304 मरीजों की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें