कालाबाजारी रोकने आम आदमी बन कर सड़क पर निकले अधिकारी
करायाबलिया: पूरे देश में लॉकडाउन के चलते कालाबाजारी एवं जमाखोरी की सूचनाएं प्रशासन को मिल रही है. लॉकडाउन के बीच, कालाबाजारी और जमाखोरी कहीं न हो, इसकी जांच करने के लिए खुद प्रशासन के अफसर दुकानों तक पहुंचने लगे हैं. प्रशासनिक और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी गुरुवार को आम आदमी बनकर सड़क पर निकले. सब्जी, […]
करायाबलिया: पूरे देश में लॉकडाउन के चलते कालाबाजारी एवं जमाखोरी की सूचनाएं प्रशासन को मिल रही है. लॉकडाउन के बीच, कालाबाजारी और जमाखोरी कहीं न हो, इसकी जांच करने के लिए खुद प्रशासन के अफसर दुकानों तक पहुंचने लगे हैं. प्रशासनिक और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी गुरुवार को आम आदमी बनकर सड़क पर निकले. सब्जी, फल की विक्री में ओवररेटिंग और हर दुकान पर रेट सूची लगी है या नहीं, इसकी जांच की गयी. हालांकि कई दुकानों पर सामान की सूची नहीं लगी होने पर अफसरों ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगायी. रेट में असमानता के लिए आवश्यक निर्देश दिया.जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सर्वेश कुमार यादव और सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह एक आम आदमी की तरह बाइक से निकले.
मंडी समिति व शहर की विभिन्न फल व सब्जी की दुकानों पर जाकर खरीद के लिए भाव पूछे. हालांकि करीब दो घंटे तक भ्रमण के दौरान ओवररेटिंग की शिकायत तो नहीं मिली, पर कई दुकानों पर रेट सूची नहीं मिलने पर तत्काल लगाने को कहा. कुछ दुकानों पर खड़े होकर सूची चस्पा भी करवाई. दोनों अधिकारी सबसे पहले चित्तू पांडेय चौराहे के पास स्थित सब्जी मार्केट में पहुंचे. वहां उन्होंने कई दुकानदारों से सब्जी खरीदने के लिए भाव पूछे. फिर ओकडेनगंज व गुदरी बाजार में जाकर सब्जी की दुकानों पर नजर दौड़ाई और खरीद कर रहे लोगों से भी बातचीत की. इस तरह करीब दो घंटे तक आम आदमी बनकर शहर में सब्जी, फल,किराना के विभिन्न दुकानों पर घूमते रहे. इसके बाद मंडी समिति गए और वहां देखा कि कोई व्यक्तिगत खरीद के लिए तो नहीं आया है.
चेकिंग के दौरान चेहरे पर मास्क लगे होने की वजह से किसी को भनक तक नहीं लगी कि भाव पूछने वाला व्यक्ति कोई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी हैं. यह कार्रवाई जिले के अन्य नगर क्षेत्र में में में भी की गई. …..हर हाल में सही रेट पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है: डीएमबलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने स्पष्ट किया है कि हर हाल में जनपद के लोगों को सही मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करानी है. इसी उद्देश्य से कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवर रेटिंग रेटिंग की जांच के लिए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिए थे कि गुरुवार को साधारण रूप में आम आदमी की तरह शहर की दुकानों पर जाएंगे.
वहां भाव की जानकारी लेंगे और कुछ खरीद भी करेंगे. अगर कोई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक मूल्य पर कुछ बेचता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई भी करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रतिदिन बदल बदल कर अधिकारी क्षेत्र में निकलेंगे और इसकी जांच करते रहेंगे. हर दुकान पर रेट सूची चस्पा होनी चाहिए. किसी भी हाल में लोगों को सही मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है.