अगलगी में डेढ़ दर्जन झोपड़ियां हुईं राख
रेवती: थाना क्षेत्र के भैसहां ग्राम सभा के भिसियां स्थित राजभर बस्ती में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन परिवारों की डेढ़ दर्जन झोपड़ियां व उसमें रखा घर- गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों के अथक प्रयास से घंटों बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया […]
रेवती: थाना क्षेत्र के भैसहां ग्राम सभा के भिसियां स्थित राजभर बस्ती में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन परिवारों की डेढ़ दर्जन झोपड़ियां व उसमें रखा घर- गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों के अथक प्रयास से घंटों बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को विवश है.गांव निवासी मुन्ना राजभर के परिवार के सभी लोग खेत में काम करने गये थे. इसबीच एकाएक उसकी झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगी. :
अभी कोई कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने विकराल रूप अख्तियार करते मुन्ना की दो और झोपड़ियों को चपेट में लेने के साथ ही बगल में साभा राजभर की तीन, रामायण की दो, विजय की चार, नंद कुमार तीन व वकील राजभर तीन झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया. अगलगी में नकदी के साथ रोजमर्रा का सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बांसडीह, एसआई गजेंद्र राय, जेपी आदि मौके पर पहुंच गये. रेखहां नूरपुर के प्रधान प्रतिनिधि शंकर यादव ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
भिसियां में अग्निकांड की सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि नन्दलाल यादव से किसी बात को लेकर अग्निपीड़ित भिड़ गए. अग्निपीड़ीतों ने प्रधान प्रतिनिधि को घेर लिया तथा गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया. अग्निपीड़ीतों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि को वहां से सुरक्षित निकाल घर भेजने के साथ मौके पर तैनात हो गयी.