बलियाशहर : कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गयी. इसमें दो कंप्यूटर सिस्टम व फोटो स्टेट मशीन के साथ ही लाखों के सामान राख हो गये. सूचना पर जब तक अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचता, तब तक सब कुछ जल चुका था. आसपास के लोगों के अथक प्रयास से घंटों बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया. जानकारी मिलते ही दुकानदार हरिशचंद्र मौर्य भी पहुंच गया. दुकान में जले हुए सामान को देखकर उसका रोते-रोते बुरा हाल था. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी. हरिशचंद्र ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से ही दुकान बंद है.
शहर के आनंद नगर नईबस्ती निवासी हरिशचंद्र मौर्य कलेक्ट्रेट में फोटो स्टेट की दुकान चलाता है. इधर लॉकडाउन के कारण उसकी दुकान बंद चल रही थी. इस बीच रविवार की सुबह लगभग आठ बजे किसी कारणवश दुकान में आग लग गयी. अभी कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप अख्तियार करते हुए पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया. दुकान में रखा दो कंप्यूटर, एक फोटो स्टेट मशीन, लैमिनेशन मशीन व लगभग एक लाख रुपये का स्टांप जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ दुकानदार हरिशचंद्र को भी सूचित किया. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाता, तब तक सब कुछ जलकर खत्म हो चुका था.
अपनी आंखों के सामने दुकान जलता देख हरिशचंद्र दहाड़े मारकर रो रहा था, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी डबडबा जा रही थी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया.दुकान से ही होता था परिवार का गुजाराहरिशचंद्र इसी दुकान से अपने परिवार का गुजर बसर करता था.
हरिशचंद्र के परिवार में उसकी पत्नी के साथ-साथ दो लड़की व माता-पिता है. बताया कि सभी लोगों की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है. लॉकडाउन के बाद से वैसे ही दुकान बंद रहने के कारण रोजीरोटी पर ग्रहण लग गया था. उम्मीद थी कि लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से स्थिति पटरी पर आ जाएगी, लेकिन आग ने सब कुछ राख करने के साथ-साथ उसके सामने अब रोजीरोटी का संकट लाकर खड़ा कर दिया.